फाइव-टी स्कूल रूपांतर योजना की नई सूची जारी

ओडिशा सरकार के 5-टी स्कूल रूपांतर अभियान योजना में 50 स्कूलों का कायाकल्प कार्य अंतिम चरण में है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:34 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:34 PM (IST)
फाइव-टी स्कूल रूपांतर योजना की नई सूची जारी
फाइव-टी स्कूल रूपांतर योजना की नई सूची जारी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : ओडिशा सरकार के 5-टी स्कूल रूपांतर अभियान योजना में 50 स्कूलों का कायाकल्प कार्य अंतिम चरण में है। विभिन्न वर्ग में दूसरे चरण के लिए 244 हाईस्कूल को शामिल किया गया है एवं अंतिम सूची जारी कर दी गई है। पुरानी सूची से सात स्कूलों का नाम हटा दिया गया है जबकि छह स्कूलों को इसमें शामिल किया गया है। वंचित स्कूलों में बड़गांव ब्लाक के इतमा एलसीबी हाईस्कूल व दांडजमीरा हाईस्कूल, कुतरा के गमारडीह बालिका हाईस्कूल, गरियामाल पंचायत हाईस्कूल व पचोरा पंचायत हाईस्कूल, राजगांगपुर के बुचकुपाड़ा हाईस्कूल व लाइंग विमलादेवी हाईस्कूल हैं। वहीं, नए शामिल किए गए स्कूलों में राजगांगपुर ब्लाक के कुटनिया पंचायत हाईस्कूल, कुतरा के तरकेरा हाईस्कूल, लेफ्रीपाड़ा ब्लाक में सुरगुड़ा छटेनपाली पंचायत हाईस्कूल, पटुआडीह पंचायत हाईस्कूल, कुआरमुंडा ब्लाक में डुमरजोर हाईस्कूल, सलंगाबहाल एनजे हाईस्कूल शामिल हैं।

राउरकेला नगर निगम क्षेत्र में 20 हाईस्कूल के साथ कुआरमुंडा ब्लाक में 16, बीरमित्रपुर नगरपालिका में एक, बिसरा में नौ, लाठीकटा में 14, नुआगांव में 13, सदर ब्लाक में 12, बालीशंकरा में 14, सबडेगा में 13, हेमगिर में 19, टांगरपाली में 10, लेफ्रीपाड़ा में 14, बणईगढ़ में 16, लहुणीपाड़ा में 14, गुरुंडिया में 10, कोइड़ा में आठ, राजगांगपुर में 18, कुतरा में 13, बड़गांव में 10 हाईस्कूल शामिल हैं। सभी सरकारी अनुदान प्राप्त, उन्नीस हाईस्कूल, एससी व एसटी हाईस्कूल एवं आदर्श विद्यालय शामिल हैं। 244 हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक, एसएमसी सदस्य, सरपंच एवं एक-एक पूर्व छात्र को लेकर तीन दिन तक सुंदरगढ़ विकास भवन में जिलापाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न की गई। 2018 में ब्लॉक ग्रांट सरकारी 80 सरकारी हाईस्कूलों को भी नई सूची में शामिल नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी