एनडब्ल्यू जीईएल चर्च व शेड का लोकार्पण

महुलपाली डीलक्स लेन में एनडब्ल्यू जीईएल चर्च के एक्सटेंशन भवन व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Dec 2017 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 19 Dec 2017 06:36 PM (IST)
एनडब्ल्यू जीईएल चर्च व शेड का लोकार्पण
एनडब्ल्यू जीईएल चर्च व शेड का लोकार्पण

जागरण संवाददाता, राउरकेला : महुलपाली डीलक्स लेन में एनडब्ल्यू जीईएल चर्च के एक्सटेंशन भवन व महताब रोड में एनडब्ल्यू जीईएल कब्रिस्तान में शेड का लोकार्पण मंगलवार को किया गया। इसमें मुख्य अतिथि छोटानागपुर एवं असम धर्म प्रांत के विशप दुलार लकड़ा मौजूद थे। उन्होंने विधायक कोष से मिले अनुदान की प्रशंसा की तथा सभी को आशीष दिया।

महुलपाली डीलक्स लेन में पुराने चर्च के विस्तार के लिए विधायक दिलीप राय के कोष से मिले आठ लाख के अनुदान मिलाकर करीब 16 लाख की लागत पर एक्सटेंशन भवन का निर्माण कराया गया है। वहीं महताब रोड में स्थित कब्रिस्तान में शेड की जरूरत को देखते हुए विधायक से अनुदान मांगा गया था। दो लाख रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद और दो लाख मिलाकर करीब चार लाख रुपये की लागत पर शेड का निर्माण किया गया। मंगलवार को विधिवत इसका लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में छोटानागपुर व असम धर्म प्रांत के विसप दुलार कुजूर, छोटानागपुर व असम मिनिस्ट्रियल सचिव फादर अगस्तुस एक्का, साउदर्न डीनरी के डीन फादर एसपी बेग, वेस्टर्न डीनरी के डीन फादर जेके तिर्की, आमगांव पारिस के चेयरमैन फादर सुदर्शन तिर्की, झीरपानी पारिस के फादर विजय कुजूर, सेक्टर-18 राउरकेला पारिस के फादर अम्रजूस एक्का, एनडब्लयूजीएल चर्च महुलपाली के संयोजक नाइमन वार्ला, चेयरमैन वाइएसयू तिर्की, विधायक प्रतिनिधि हरिराउतराय, रमेश बल, रंजीत नायक समेत आसपास के 18 चर्च से जुड़े लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी