बीरमित्रपुर में ट्रैक्टर से गिरकर ठेका सफाई कर्मी की मौत

नगरपालिका का कचरा डंपिग कर लौट रहे 45 वर्षीय ठेका सफाई कर्मी धनेश्वर गोछायत की ट्रैक्टर से गिरने के कारण मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 10:06 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 10:06 PM (IST)
बीरमित्रपुर में ट्रैक्टर से गिरकर ठेका सफाई कर्मी की मौत
बीरमित्रपुर में ट्रैक्टर से गिरकर ठेका सफाई कर्मी की मौत

संवादसूत्र, बीरमित्रपुर : नगरपालिका का कचरा डंपिग कर लौट रहे 45 वर्षीय ठेका सफाई कर्मी धनेश्वर गोछायत की ट्रैक्टर से गिरने के कारण मौत हो गई। वह नगरपालिका में सफाई के लिए नियोजित संस्था पारितोष सर्विसेस के अधीन दो महीने से काम कर रहा था और उसे अभी तक पहला वेतन भी नहीं मिला था। इस घटना के बाद नगरपालिका के कर्मियों ने धरना दिया एवं आश्रित को मुआवजा व नौकरी देने की मांग की। नगरपालिका की ओर से नौकरी व आर्थिक सहयोग का भरोसा मिलने के बाद लोग शांत हुए जिसके बाद शव परिवार वालों को सौंपा गया।

मेडिकल दफाई निवासी धनेश्वर गोछायत नगरपालिका के ट्रैक्टर से कचरा लेकर डंपिग के लिए गया था। लौटने के दौरान संतुलन बिगड़ने से धनेश्वर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया एवं गंभीर चोट लगी। ट्रैक्टर चालक आकुली जयपुरिया ने इसकी सूचना ठेका संस्था के साथ साथ सहकर्मियों को भी दी। सूचना मिलने पर तुरंत कार भेज कर जख्मी धनेश्वर को इलाज के लिए पहले बीरमित्रपुर सरकारी अस्पातल फिर वहां से राउरकेला सरकारी अस्पताल लाया गया लेकिन यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर बीरमित्रपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर उसका पोस्टमार्टम कराया। इधर, घटना के बाद परिवार के लोगों व सहकर्मियों ने आश्रित को मुआवजा व नौकरी देने की मांग को लेकर आंदोलन किया। नगरपालिका के कार्यपालक अधिकारी संवित दास ने मृतक की बेवा को संस्था में नौकरी एवं आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद लोग शांत हुए। वेदव्यास घाट पर धनेश्वर को उसके ढाई साल के बेटे ने मुखाग्नि दी जिसमें सफाई कर्मियों के साथ अन्य लोग शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी