लॉकडाउन नियम तोड़ने के आरोप में सात दुकानें सील

महानगर निगम व पुलिस को लेकर गठित इंसफोर्समेंट टीम के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्र में औचक जांच कर लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 09:56 PM (IST)
लॉकडाउन नियम तोड़ने के आरोप में सात दुकानें सील
लॉकडाउन नियम तोड़ने के आरोप में सात दुकानें सील

जागरण संवाददाता, राउरकेला : महानगर निगम व पुलिस को लेकर गठित इंसफोर्समेंट टीम के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्र में औचक जांच कर लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। दो दिनों में सात दुकानों को सील किया गया एवं उनसे 57 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया है। कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगने के बाद भी निगम क्षेत्र में लॉकडाउन नियम का पालन कराने के लिए गठित इंनफोर्समेंट टीम के द्वारा कड़ाई बरती जा रही है। चौक चौराहों पर बिना मास्क के घूमने वालों के साथ वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है। शहर में लॉकडाउन में छूट के बाद सुबह सात बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति है। इस दौरान दुकानों में मास्क पहनने, शारीरिक दूरी रखने, निर्धारित समय पर दुकान बंद करने आदि निर्देशों का सख्ती से पालन करना है। बार-बार चेतावनी के बावजूद इसका उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जा रही है। विभाग की ओर से मंगलवार को प्लांट साइट थाना की पुलिस की सहायता से डेली मार्केट, स्टेशन के निकट होटल, राशन दुकान समेत पांच दुकानों को सील किया गया था। बुधवार को मेन रोड स्थित ओडिशा टेक्सटाइल, अशोका टेक्सटाइल को सील किया गया। दोनों दुकानों में शारीरिक दूरी नियम का पालन नहीं होने के कारण यह कार्रवाई की गई। केबलांग के रक्सी में अवैध दवा दुकान सील : केबलांग थाना क्षेत्र के रक्सी में बिना ड्रग्स लाइसेंस के वर्षों से चल रही दवा दुकान को ड्रग्स इंस्पेक्टर के साथ पहुंची टीम ने सील कर दिया है। दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ड्रग्स इंस्पेक्टर अंजन कुमार साहू की अगुवाई में टीम की ओर से केबलांग थाना अंतर्गत रक्सी में दवा दुकान में छापेमारी की गई। दुकानदार के पास ड्रग्स लाइसेंस नहीं था। दुकान से कई दस्तावेज जब्त करने के साथ ही उसे सील कर दिया गया है। दुकान मालिक बेणुधर महंतो के खिलाफ बणई एसडीजेएम की अदालत में मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी