टेस्टिग, आइसोलेशन एवं कम्यूनिटी मॉनिटरिग पर फोकस

राउरकेला नगर निगम की ओर से कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए विभिन्न स्तर पर कदम उठाने के साथ तीन सूत्र अपनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 08:31 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 08:31 AM (IST)
टेस्टिग, आइसोलेशन एवं कम्यूनिटी मॉनिटरिग पर फोकस
टेस्टिग, आइसोलेशन एवं कम्यूनिटी मॉनिटरिग पर फोकस

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला नगर निगम की ओर से कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए विभिन्न स्तर पर कदम उठाने के साथ तीन सूत्र अपनाए गए हैं। इलाज के साथ टेस्टिग, आइसोलेशन एवं कम्यूनिटी मॉनिटरिग पर जोर देकर काम किया जा रहा है। इसके लिए रैपिड रिस्पांस टीम, वार्ड कमेटी, कोविड मॉनिटर आदि की मदद लेने की बात नगर निगम आयुक्त दिव्य ज्योति परीड़ा ने कही है। उन्होंने सभी से इसमें सहयोग का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों की जांच की माइक्रो कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में की जा रही है। इसके लिए मोबाइल टेस्टिग कर मूल तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित होकर होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे लोगों को चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा हैं तथा उनकी असुविधा पर ध्यान रखा जा रहा है। संक्रमित लोगों से अलग कमरे में रहने तथा अलग शौचालय के इस्तेमाल का परामर्श दिया जा रहा है। स्वास्थ्य की जांच के लिए 25 रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कर्मी, महिला स्वयं सहायता समूह, बस्ती क्षेत्र की महिला आरोग्य समिति की सदस्यों के सहयोग से कोविड मॉनिटर की व्यवस्था शुरू की गई है। आरआरीटी एवं कोविड मॉनिटर घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ले रहे हैं। हर दिन छह से सात हजार घरों में सर्वे व निरीक्षण उनके जरिए किया जा रहा है। राउरकेला नगर निगम क्षेत्र के नौ शहरांचल स्वास्थ्य केंद्र की भी इसमें अहम भूमिका रही है। यहां चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी जाकर होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे लोगों को चिकित्सा परामर्श दे रहे हैं। चिकित्सकों आरआरटी के द्वारा नियमित सूचना देने की जानकारी निगम आयुक्त ने दी है। वार्ड स्तर पर संक्रमण पर निगरानी के लिए वार्ड कमेटी का गठन किया गया है। इसमें आशा, आंगनबाड़ी व स्वयं सहायता समूह व आम नागरिक भी शामिल होकर नजर रख रहे हैं। कोरोना संबंधित जांच, चिकित्सा एवं टीकाकरण के लिए अधिक जानकारी व सहायता के लिए कोविड हेल्पलाइन 18003457468 पर संपर्क करने का अनुरोध उन्होंने किया है।

chat bot
आपका साथी