कोरोना संक्रमण से महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की मौत अधिक

सुंदरगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण दर कम हुई। इससे जिलावासी राहत महसूस कर रहे हैं पर कोरोना से मौत का आंकड़ा चिताजनक है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 09:02 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 09:02 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की मौत अधिक
कोरोना संक्रमण से महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की मौत अधिक

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण दर कम हुई। इससे जिलावासी राहत महसूस कर रहे हैं पर कोरोना से मौत का आंकड़ा चिताजनक है। कोरोना की दूसरी लहर में हर दिन एक-दो लोगों की मौत हो रही है। पिछले साल की पहली लहर में इस अवधि में एक भी मौत नहीं हुई थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 40 दिनों में 62 पुरुष एवं 34 महिलाओं की कोरोना से मौत हुई है। सरकार की ओर से इस साल पांच कोविड अस्पताल खोले गए हैं और बेहतर चिकित्सा सुविधा के बावजूद मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं।

कोरोना की पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में जिले में संक्रमण अधिक होने के साथ-साथ मृत्यु दर भी अधिक रही। जिले में अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह तक एक भी मौत नहीं हुई थी जबकि इसके बाद से 9 जून तक 96 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 64.58 प्रतिशत यानी 62 पुरुष एवं 35.42 प्रतिशत यानी 35 महिलाएं हैं। केवल मई महीने में 42 पुरुष एवं 29 महिलाओं की मौत कोरोना से हुई है। मई महीने की तुलना में जून महीने में मौत का आंकड़ा अधिक है। हर दिन तीन से चार लोगों की जान जा रही है। तीन मई को सर्वाधिक पांच लोगों की मौत कोरोना से हुई थी। संक्रमण की दर कम होने पर भी मृत्यु दर अधिक होने के कारण लोगों की चिता बनी हुई है। इसे कम करने के लिए स्वास्थ्य सेवा को और अधिक बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। ऑक्सीजन युक्त बेड बनाने के साथ-साथ वेंटिलेटर वाले बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। संभावित तीसरी लहर से निपटने की भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी