नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थानों में विजिलेंस का छापा

सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत शंकरा स्थित मां बाऊटी एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय पर विजिलेंस विभाग ने छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:26 AM (IST)
नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थानों में विजिलेंस का छापा
नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थानों में विजिलेंस का छापा

ागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत शंकरा स्थित मां बाऊटी एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय पर विजिलेंस विभाग ने छापेमारी की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह छापेमारी किए जाने की जानकारी विभाग के अवर आरक्षी अधीक्षक वीरेंद्र कुमार नायक ने दी है। उन्होंने बताया कि सुंदरगढ़ में एक ही भवन में सुंदरगढ़ जीएनएम प्रशिक्षण विद्यालय, मां बाऊटी एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय तथा राउरकेला सीनियर बीएससी नर्सिंग कॉलेज के नाम से तीन संस्थान चलाए जा रहे हैं। जो कि सुभाषिनी कर्ण के नाम से हैं। पर असल में इनका संचालन उनके पति सेवानिवृत्त ग्राम सेवक (वीएलडब्ल्यू) फकीर कर्ण करते हैं। वह बरगढ़ जिले के भूतटिकरा गांव के निवासी हैं।

निगरानी निरीक्षक सुधांशु शेखर पुजारी ने बताया कि फकीर कर्ण ने सरकारी नौकरी की, सेवानिवृत्त हुए और अब उनकी पेंशन भी चालू हो गई है। आरोप है कि उन्होंने जाली योग्यता प्रमाणपत्र दाखिल कर सरकारी नौकरी हासिल की थीं। विजिलेंस विभाग द्वारा सुंदरगढ़ के आलावा बरगढ़ जिले के अताबिरा स्थित उनके नर्सिंग प्रशिक्षण विद्यालय व चकुलिफार्म स्थित उनके सरकारी आवास, जिसे सेवानिवृत्त होने के बावजूद उन्होंने अपने कब्जे में रखा है तथा भुवनेश्वर में एक साथ छापेमारी की गई। अनुमान है कि उन्होंने 6 करोड़ से अधिक आय से अधिक संपत्ति एकत्रित की है। छापेमारी के दौरान फकीर कर्ण व सुभाषिनी कर्ण बरगढ़ में होने की जानकारी अधिकारी ने दी। सुंदरगढ़ एएनएम विद्यालय की प्राचार्य सुनिमा पटेल विद्यालय में मौजूद थीं। विजिलेंस टीम ने विद्यालय के कागजात, कंप्यूटर इत्यादि की जांच कर कई दस्तावेज जब्त किए हैं। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रदीप कुमार आइंद, राउरकेला के निरीक्षक तुषार महापात्र, रीतांजलि प्रधान शामिल थे. बरगढ़ में डीएसपी परमेश्वर किसान व निरीक्षक अभय प्रधान के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

chat bot
आपका साथी