सुंदरगढ़ से पंचायत स्तरीय टीएमसी में भेजे गए प्रवासी श्रमिक

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण बढ़ने के कारण दूसरे राज्यों में काम की तलाश में गए श्रमिकों की वापसी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:56 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:56 AM (IST)
सुंदरगढ़ से पंचायत स्तरीय टीएमसी में भेजे गए प्रवासी श्रमिक
सुंदरगढ़ से पंचायत स्तरीय टीएमसी में भेजे गए प्रवासी श्रमिक

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण बढ़ने के कारण दूसरे राज्यों में काम की तलाश में गए श्रमिकों की वापसी हो रही है। दो दिन पहले सुंदरगढ़ जिले में लौटे 72 श्रमिकों को माद्री कालो भवन स्थित अस्थाई मेडिकल सेंटर (टीएमसी) में रखा गया था। प्रशासन की ओर से अब उन्हें उनके पंचायत क्षेत्र में बने टीएमसी में भेजने का प्रबंध किया गया है। उन्हें वहां भी 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा।

सरकार की ओर से प्रवासी श्रमिकों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने के दौरान नाश्ता, दोपहर व शाम का भोजन का प्रबंध किया गया है। लॉकडाउन के बाद गुजरात केरल, कर्नाटक, गोवा एवं अन्य राज्यों में मछली मारने एवं अन्य काम के लिए गए श्रमिकों की वापसी होने से प्रशासन की ओर से चौकसी बरती जा रही है। इनकी संख्या लगातार बढ़ने पर उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखकर उनकी देखभाल करना भी मुश्किल हो रहा है। दो दिन पहले गोवा से लौटे 72 श्रमिकों को सुंदरगढ़ स्थित माद्री कालो भवन में रखने की व्यवस्था की गई थी। यहां आवश्यक बेड व अन्य सुविधा के अभाव में प्रशासन की ओर से उनके पंचायत क्षेत्र में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेजने का निर्णय लिया गया। अब बाहर से आने वाले श्रमिकों की पहचान कर टीएमसी में भेजा जाएगा। शराब के साथ पकड़ाए तीन अवैध कारोबारी : लॉक डाउन के दौरान शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त तीन लोगों को राउरकेला पुलिस एवं आबकारी विभाग की ओर से छापेमारी कर पकड़ा गया। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया है। सोमवार को आबकारी विभाग एवं पुलिस की ओर से डेली मार्केट, ट्रैफिक चौक, आम बगान, सेक्टर-6 एच ब्लाक समेत अन्य क्षेत्रों में छापेमारी की गई। शराब के अवैध कारोबार में तीन लोगों को पकड़ा गया एवं उनके पास से 90 लीटर बीयर, 20 बोतल विदेशी शराब, 40 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गई।

chat bot
आपका साथी