मेधावी छात्रा को मिला आर्थिक सहयोग

सोनापर्बत नोडल सरकारी उच्च विद्यालय की एक प्रतिभाशाली छात्रा को वित्तीय सहायता मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:55 PM (IST)
मेधावी छात्रा को मिला आर्थिक सहयोग
मेधावी छात्रा को मिला आर्थिक सहयोग

संसू, फर्टिलाइजर : सोनापर्बत नोडल सरकारी उच्च विद्यालय की एक प्रतिभाशाली छात्रा को वित्तीय सहायता मिली है। स्कूल के पूर्व छात्रों द्वारा बनाए गए सहानुभूति संगठन की ओर से शिक्षा वर्ष 2020-2021 में मैट्रिक की परीक्षा में 541 अंक हासिल करने वाली स्कूल की छात्रा सविता दास को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। सविता के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। जिसके कारण सहानुभूति संगठन की ओर से इस तरह की पहल की गई। विद्यालय के संस्थापक बासुदेव सामल ने मेधावी छात्रा को 10 हजार रुपये का चेक सौंपा। स्कूल के शिक्षक विपिन बिहारी सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक लक्ष्मीधर स्वाई, कैलाश चंद्र पंडा, दिवाकर बेहरा, संयुक्ता बेहरा, कर्पूराम रथ समेत सहानुभूति संगठन के शारदा प्रसन्ना त्रिपाठी, सचिव सुशांत कुमार सामल, सहसचिव संजय मलिक और कोषाध्यक्ष रश्मीरंजन मुदुलि, हेमंत कुमार सिंह, जस्टिस मार्था, प्रदीप उपस्थित थे। अंत में भागवत प्रसाद दास ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानमंत्री ने बीरेंद्र लकड़ा को भेजा बधाई पत्र : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के हुकुम का इक्का कहे जाने वाले हॉकी खिलाड़ी बीरेंद्र लकड़ा को बधाई पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने इंडियन हॉकी में बीरेंद्र लकड़ा के उत्कृष्ट योगदान को स्वीकारा है। ओलिंपिक पदक विजेता, मजबूत डिफेंडर और भारतीय हॉकी टीम के सबसे प्रभावी खिलाड़ियों में से एक ओडिशा के स्टार बीरेंद्र लकड़ा ने पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय हॉकी खेल से संन्यास लेने की घोषणा की थी। आरएसपी ने नाला की मरम्मत करा दूर की लोगों की समस्या : फर्टिलाइजर के ई ब्लॉक स्थित मौसी मां मंदिर के लिए रोड किनारे का नाला काफी दिनों से जर्जर अवस्था में पड़ा था। इस कारण बारिश का पानी सड़क पर बहने से लोगों को आने जाने में असुविधा हो रही थी। स्थानीय लोगों ने कई बार राउरकेला इस्पात संयंत्र का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया पर सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और कुछ दुकानदारों द्वारा आरएसपी शहर सेवा विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित करने के बाद नाले की मरम्मत किए जाने पर अब लोगों को राहत है।

chat bot
आपका साथी