स्नेक हेल्पलाइन ने दो अजगर सांप पकड़े

स्नेक हेल्पलाइन की टीम ने कलुंगा व राउरकेला से दो अजगर सांप पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 01:18 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:20 AM (IST)
स्नेक हेल्पलाइन ने दो अजगर सांप पकड़े
स्नेक हेल्पलाइन ने दो अजगर सांप पकड़े

जासं, राउरकेला : स्नेक हेल्पलाइन की टीम ने कलुंगा व राउरकेला से दो अजगर सांप पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया। स्नेक हेल्पलाइन के देवानंद बेहरा ने बताया कि सेक्टर-3 जगन्नाथ मंदिर में मंगलवार की शाम करीब सात बजे एक अजगर को देखा गया। सूचना मिलने पर टीम वहां पहुंची तथा करीब आठ फीट लंबे अजगर को पकड़ा गया। इसी तरह कलुंगा में भी अजगर के होने की सूचना मिलने पर रात साढ़े नौ बजे टीम वहां पहुंची और सांप को पकड़ कर वन विभाग के हवाले किया गया फिर उसे जंगल में छोड़ने का प्रबंध किया गया।

chat bot
आपका साथी