प्रसव के बाद मां कोरोना संक्रमित, नवजात को घर भेजा

प्रसव के बाद मां कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे कोविड अस्पताल भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:49 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:49 AM (IST)
प्रसव के बाद मां कोरोना संक्रमित, नवजात को घर भेजा
प्रसव के बाद मां कोरोना संक्रमित, नवजात को घर भेजा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : प्रसव के बाद मां कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे कोविड अस्पताल भेजा गया है। जबकि नवजात को इंटरमीडिएट इंटेंसिव केयर यूनिट (आइएनसीयू) में रखने का अनुरोध करने के बावजूद उसे स्वजनों के हवाले किया गया। नवजात को घर तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस का भी प्रबंध नहीं किया गया। इस कारण स्वजनों को वाहन भाड़े में लेना पड़ा। जिला खनिज कोष से मां व शिशु की सुरक्षा के लिए सभी तरह के प्रबंध किए गए हैं पर यहां सुविधा नहीं मिलने को लेकर लोगों में रोष है।

तुरंगागढ़ निवासी 30 वर्षीय किरण बैगा को प्रसव के लिए 12 मई को सुंदरगढ़ मातृ शिशु अस्पताल (एमसीएच) में भर्ती कराया गया था। यहां कोरोना जांच में रिपोर्ट निगेटिव थी। शुक्रवार को उसका बड़ा आपरेशन कर प्रसव कराया गया। शनिवार की सुबह अचानक उसका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया। इसके बाद फिर से कोरोना जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट देख कर चिकित्सक ने स्वजनों से प्रसूता व नवजात को अस्पताल से ले जाने को कहा। दो दिन पहले आपरेशन के चलते घाव सूखा नहीं है एवं नवजात को लेकर जाने की बात कहने पर परिवार के लोग परेशान हो गए। इसकी जानकारी मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरु मिश्र वहां पहुंचकर नवजात को आइएनसीयू में रखने एवं प्रसूता को कोविड अस्पताल भेजने का अनुरोध किया पर उनकी किसी ने नहीं सुनी। नवजात को कोविड अस्पताल में रखना संभव नहीं होने के कारण उसे घर तक ले जाने के लिए एंबुलेंस देने को कहा गया पर यह भी नहीं मिला। भाड़े का वाहन लेकर प्रसूता को एनटीपीसी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं नवजात को लेकर लोग घर गए। जिले में नवजात व मां की सुरक्षा व सुविधा के लिए जिला खनिज कोष से सभी तरह के प्रबंध किए गए हैं पर किरण बैगा और उसके नवजात के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन से इसकी जांच कराने एवं उचित कदम उठाने की मांग सुरु मिश्र ने की है। वज्रपात से युवक की मौत : सुंदरगढ़ जिले के धरुआडीह थाना अंतर्गत मझापाड़ा तेलीमाल गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 22 वर्षीय सनातन हेंब्रम की मौत हो गई। बारिश के समय वह गांव के पास तालाब में गया था एवं पेड़ के नीचे खड़ा था। पुलिस शव को जब्त करने के साथ ही अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। सनातन हेंब्रम गांव के तालाब में गया था तभी तेज हवा चलने के साथ ही बारिश शुरू हो गई। वह बारिश से बचने के लिए पास के एक पेड़ के नीचे खड़ा था तभी वज्रपात होने से वह उसकी चपेट में आ गया। इससे वह बेहोश होकर गिर गया। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार के लोग उसे मझापाड़ा सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर धरुआडीह थाना की पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया तथा घटना की जांच शुरू की है।

chat bot
आपका साथी