मारुति इलेवन बना वेदव्यास प्रीमियर लीग चैंपियन

वेदव्यास सिंह टोला यूथ क्लब की ओर से आयोजित प्रथम वेदव्यास प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मारुति इलेवन ने चैंपियन का खिताब हासिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:06 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:06 PM (IST)
मारुति इलेवन बना वेदव्यास प्रीमियर लीग चैंपियन
मारुति इलेवन बना वेदव्यास प्रीमियर लीग चैंपियन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : वेदव्यास सिंह टोला यूथ क्लब की ओर से आयोजित प्रथम वेदव्यास प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मारुति इलेवन ने चैंपियन का खिताब हासिल किया है। फ्लड लाइट में आयोजित इस टूनामेंट में शहर व आसपास की 25 टीमों ने हिस्सा लिया। वेदव्यास मैदान में 15 फरवरी से शुरू इस टूनामेंट में शाम सात से 11 बजे तक फ्लड लाइट में 10-10 ओवर के मैच खेले गए। फाइनल मैच मारुति इलेवन व कलुंगा इलेवन के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए मारुति इलेवन ने 10 ओवर में 75 रन बनाए। कलुंगा की टीम लक्ष्य से पहले ही आउट हो गई। विजेता टीम को ट्राफी के साथ 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार किया गया। शशिकांत सिंह की अगुवाई में आयोजित टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर अतिथि लाठीकटा ख के जिला पार्षद महेश नाग, युवा बीजद के प्रदेश महासचिव विभूति पुहान, दीनानाथ पंडित, राजू महंती प्रमुख ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। प्रदेश छात्र बीजद महासचिव रवीन्द्र कुमार प्रधान, दशरथी सेठी, संतोष लाल, शिनू नायक, सुधांशु बस्तिया, दीपक सिंह, घनश्याम सिंह, मुना सिंह, राजेश सिंह, अभिलाष सिंह सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया। अग्निशमन के लिए प्रशिक्षण शिविर : राउरकेला वन मंडल की ओर से अग्निशमन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-8 ग्रीन पार्क परिसर में किया गया। इसमें अग्निशमन स्क्वायड के 60 सदस्यों के साथ वीएसएस शामिल हुए। वन मंडल अधिकारी संजय कुमार स्वाईं, अतिरिक्त वन संरक्षक दिलीप कुमार साहू, टंकाधर बेहरा, पानपोष रेंजर सूर्य साहू की मौजूदगी में आग लगने के कारण और इसे बुझाने के विभिन्न तौर-तरीके बताए गए।

chat bot
आपका साथी