पुलिस तक मामला जाने की बात आई तो शादी को तैयार हो गया प्रेमी और परिवार

रेलवे कालोनी राउरकेला के युवक ने शादी का प्रलोभन देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:10 AM (IST)
पुलिस तक मामला जाने की बात आई तो शादी को तैयार हो गया प्रेमी और परिवार
पुलिस तक मामला जाने की बात आई तो शादी को तैयार हो गया प्रेमी और परिवार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : रेलवे कालोनी राउरकेला के युवक ने शादी का प्रलोभन देकर युवती से शारीरिक संबंध रखा। युवती के गर्भवती होने के बाद वह शादी से मुकर गया एवं दूसरी जगह शादी के लिए मंगनी कर ली थी। छह माह की गर्भवती पीड़िता ने पूर्व पार्षद प्रमिला दास से संपर्क किया। मामला दर्ज कर जेल भेजवाने की चेतावनी देने पर युवक व उसके परिवार के लोग शादी के लिए तैयार हो गए। मंगलवार की रात को काली मंदिर में उनकी शादी कराने के बाद बुधवार को कोर्ट में विवाह कराया गया।

रेलवे कालोनी के अमरनाथ बस्ती निवासी लक्ष्मण साव का बस्ती की युवती से प्रेम संबंध था। शादी का झांसा देकर लक्ष्मण ने उसके साथ शारीरिक संबंध रखा। जब वह गर्भवती हो गई तब वह उसे झांसा देता रहा। उसके परिवार के लोग पीड़िता को अपनाने से इंकार कर दिया तथा लक्ष्मण की दूसरी युवती से शादी कराने के लिए मंगनी भी करा दी। इसकी जानकारी मिलने के बाद पीड़िता ने पूर्व पार्षद प्रमिला दास से संपर्क किया। प्रमिला दास ने दोनों पक्ष के लोगों से बातचीत कर वर्तमान स्थिति को देखते हुए शादी करा देना ही बेहतर बताया। छह महीने की गर्भवती होने के कारण पीड़िता के परिवार के लोग भी शादी कराने के लिए दबाव डाल रहे थे। अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न व दुष्कर्म के आरोप में जेल जाने के डर से लक्ष्मण के परिवार के लोग शादी के लिए तैयार हो गए। मंगलवार की शाम को मालगोदाम काली मंदिर में दोनों परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में उनकी शादी करा दी गई। बुधवार को विधिवत कोर्ट मैरिज भी कराये जाने की जानकारी पूर्व पार्षद प्रमिला दास ने दी है।

chat bot
आपका साथी