मयूरडिमा में माओ पोस्टर, वन विभाग को चेतावनी

बणई अनुमंडल के जर्डा पंचायत के मयूरडिमा में माओ पोस्टर लगाया गया है। हिदी भाषा में लिखे इस पोस्टर में वन विभाग को चेतावनी दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 10:02 PM (IST)
मयूरडिमा में माओ पोस्टर, वन विभाग को चेतावनी
मयूरडिमा में माओ पोस्टर, वन विभाग को चेतावनी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बणई अनुमंडल के जर्डा पंचायत के मयूरडिमा में माओ पोस्टर लगाया गया है। हिदी भाषा में लिखे इस पोस्टर में वन विभाग को चेतावनी दी गई है। गांव में सड़क निर्माण के काम में अडंगा डालने पर मौत की सजा एवं हाथ पैर काटने की चेतावनी दी गई है। माओ पोस्टर को लेकर ग्रामीणों में भय है। ग्रामीण सड़क निर्माण में वन विभाग बाधक बना है एवं उन्हीं चार गांव की चर्चा माओवादी कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर पोस्टर को जब्त करने के साथ इसकी जांच में जुट गई है। जर्डा पंचायत के मयूरडिमा गांव में माओ पोस्टर मिलने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। माओ पोस्टर में लिखा है कि वन विभाग में काम करने वाले सावधान, चार गांव में काम करने वालों के लिए ताजा खबर, मौत की सजा, हाथ पैर काटना, बीस साल के लिए बेघर की सजा। भाकपा माओवादी की ओर से पोस्टर चिपकाने के साथ एक पुस्तक भी छोड़ा गया है। ग्रामीणों की नजर पोस्टर पर पड़ने के बाद उनमें दहशत है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर इसकी जांच शुरू की है। पिपलीकानी से कांटामुंडा तक प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत सड़क का काम बणई ग्राम्य विकास की ओर से कराया जा रहा था। वन विभाग के अधिकारियों ने इस पर रोक लगा दी थी जिस पर ग्रामीणों में आक्रोश था। इसे लेकर ग्रामीण एवं वन विभाग कर्मियों की बैठक भी हुई थी। इसमें उन्हीं चार गांवों के लोगों का उल्लेख था। माओ पोस्टर को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चा है।

chat bot
आपका साथी