बंडामुंडा में मां लक्ष्मी पूजा की धूम

शहर में मां लक्ष्मी पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:30 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:30 AM (IST)
बंडामुंडा में मां लक्ष्मी पूजा की धूम
बंडामुंडा में मां लक्ष्मी पूजा की धूम

संसू, बंडामुंडा : शहर में मां लक्ष्मी पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। डीजल कालोनी में विगत साल की तरह इस साल भी कोविड नियम का पालन करते हुए पूजा कमेटी के द्वारा 38वें साल पूजा का आयोजन किया गया है और पंडाल व मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर मां की पूजा-अर्चना की जा रही है। पूजा के दौरान भक्त कोविड नियम के तहत पंडालों में पहुंचकर परिवार में सुख शांति की कामना करने के साथ ही देश और दुनिया से कोरोना को खत्म करने के लिए मां से प्रार्धना कर रहे हैं। पूजा के आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान, सजीव अखिलेश कुमार, सलाहकार संतोष राय, एन षाड़ंगी, सुशील महतो, जीतेन प्रधान, पी प्रकाश, बापी पांडे सहयोग कर रहे हैं। चंदा नहीं देने पर चालक से मारपीट : केबलांग थाना अंतर्गत लमसी गांव में युवकों ने चंदा के लिए ठेका संस्था के वाहन को रोका। चालक द्वारा चंदा देने से इंकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई। जख्मी चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर वाहन चालकों में असंतोष है एवं युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

सड़क निर्माण में नियोजित आरकेडी ठेका संस्था का वाहन चलाने वाले खरियाबहाल गांव का नाथूराम गंजू वाहन लेकर रात को लहुणीपाड़ा से बिमलागढ़ कैंप की ओर जा रहा था। लमसी गांव में बनेस महंत और तीन युवकों ने उसे रोका और चंदा मांगा। पैसे देने से इंकार करने पर तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। गंभीर चोट के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। ओडिशा ड्राइवर महासंघ की ओर से इस पर असंतोष प्रकट किया गया है। इस संबंध में केबलांग थाने में लिखित शिकायत कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी