कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रही मां कल्याणी समिति

सुंदरगढ जिले में कोराना संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे आ गई है। कोरोना बचाव के लिए लोगों को सचेत रहने तथा तीसरी लहर की संभावना को टालने के उद्देश्य से मां कल्याणी समिति मनसीकानी एवं फुलझर आशा व आंगनबाड़ी कर्मियों की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 08:18 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 08:18 AM (IST)
कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रही मां कल्याणी समिति
कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रही मां कल्याणी समिति

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ जिले में कोराना संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे आ गई है। कोरोना बचाव के लिए लोगों को सचेत रहने तथा तीसरी लहर की संभावना को टालने के उद्देश्य से मां कल्याणी समिति मनसीकानी एवं फुलझर आशा व आंगनबाड़ी कर्मियों की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने, टीका लगवाने तथा इसमें अपने साथ साथ औरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया गया। खास कर मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाने, हाथों की सफाई रखने, अपनी बारी आने पर कोरोना टीका लगवाने के प्रति लोगों को प्रेरित किया गया। गुरुवार को मां कल्याणी समिति के साथ हातीबारी एचएससी के अधीनस्थ गांवों में मनसीकानी जन कल्याण समिति के सदस्यों ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों के बीच मास्क व साबुन का वितरण भी किया गया। अग्निशमन कर्मियों ने नदी में डूबते अधेड़ को बचाया : रघुनाथपाली थाना क्षेत्र के गंजू बस्ती के पास स्नान के दौरान अचानक पानी की तेज धार में जाने से 55 वर्षीय कुंजबिहारी नायक बहने लगा। स्थानीय युवकों की सूचना पर अग्निशमन कर्मी वहां पहुंचे और कुंजबिहारी को नदी से बाहर निकाला जिससे उसकी जान बच गई। कुंजबिहारी गंजू बस्ती के पास स्नान कर रहा था। कुछ दूरी पर बस्ती के युवक भी नहा रहे थे। तभी कुंजबिहारी नदी की तेज धार में बहकर कुछ दूर जाकर फंस गया। युवकों को बीच धार में जाना संभव नहीं था जिस कारण अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। विभागीय टीम मौके पर पहुंचकर कुंजबिहारी को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला जिससे उसकी जान बच गई।

chat bot
आपका साथी