बेटी से नंबर लेकर पिता के खाते से उड़ाए 51 हजार रुपये

बेटी से प्यार कर उसके पिता के बैंक खाता से प्रेमी द्वारा 51 हजार रुपये निकाल लेने का आरोप सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 11:03 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 11:03 PM (IST)
बेटी से नंबर लेकर पिता के खाते से उड़ाए 51 हजार रुपये
बेटी से नंबर लेकर पिता के खाते से उड़ाए 51 हजार रुपये

जासं, राउरकेला : बेटी से प्यार कर उसके पिता के बैंक खाता से प्रेमी द्वारा 51 हजार रुपये निकाल लेने का आरोप सामने आया है। इस संबंध में शिकायत होने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सेक्टर-15 थाना प्रभारी एम हांसदा के अनुसार, मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी एवं वर्तमान बालूघाट में रहने वाला जीवन ज्योति माइती कुआरमुंडा में जनसेवा केंद्र में काम करता है। उसका दो साल से सेक्टर-15 अंचल निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी का फायदा उठाकर माइती ने प्रेमिका के पिता के पेटीएम और एटीएम कार्ड का पिन नंबर सहित युवती से ओटीपी नंबर हासिल कर लिया। इसके बाद सात जून से 15 जून के बीच लगभग 51 हजार 839 रुपये उनके खाते निकासी कर ली। इसका पता चलने पर भुक्तभोगी पिता ने सेक्टर-15 थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपित को कुआरमुंडा स्थित उसके ससुर के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया है। बैंक कर्मी बताकर एकाउंट से निकाल लिए 25 हजार राउरकेला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी होने का परिचय देकर एटीएम की जानकारी लेकर एक व्यक्ति के एकाउंट से 25 हजार रुपये निकाल लिए गए। इस संबंध में ब्राह्मणी तरंग थाने में शिकायत की गई है। पीड़ित ने अपना एटीएम भी क्लोज कर दिया है।

वेदव्यास बुरुटोला निवासी कप्तान छतर के फोन पर 6 जुलाई को कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने एसबीआइ का कर्मचारी का परिचय देकर बताया कि उसके कार्ड को एक्टिव करने का समय खत्म हो गया है इसलिए इसे दुबारा एक्टिव कराना पड़ेगा। चालाकी से वृद्ध का एटीएम एवं पिन नंबर भी ले लिया। इसके बाद 6 एवं 7 जुलाई को पांच बार पांच-पांच हजार रुपये समेत कुल 25 हजार रुपये निकाल लिए गए। मोबाइल पर इसका मैसेज आने के बाद छतर को इसका पता चला। बैंक जाकर एकाउंट जांच करने पर उसके एकाउंट से 25 हजार रुपये निकल चुके थे। बैंक मैनेजर के साथ ब्राह्मणीतरंग थाने में भी इसकी शिकायत होने के बाद पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी