लायंस क्लब कोहिनूर के शिविर में लोगों की मुफ्त जांच

लायंस क्लब वेदव्यास कोहिनूर की ओर से एसटीआइ चौक स्थित तारिणी पॉलीक्लिनिक परिसर में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 09:57 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 09:57 PM (IST)
लायंस क्लब कोहिनूर के शिविर में लोगों की मुफ्त जांच
लायंस क्लब कोहिनूर के शिविर में लोगों की मुफ्त जांच

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लायंस क्लब वेदव्यास कोहिनूर की ओर से एसटीआइ चौक स्थित तारिणी पॉलीक्लिनिक परिसर में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में 40 से अधिक लोगों के ब्लड शुगर, ब्लडप्रेसर एवं अन्य रक्त संबंधित जांच की गई। जिन लोगों में रोग के लक्षण पाये गए उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया है। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आरके सिंह ने किया। उन्होंने क्लब की ओर से इस तरह के शिविर के आयोजन की प्रशंसा की। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ने के साथ ही वे अपने स्वास्थ्य की जांच कर रोग के गंभीर होने से पहले ही पहचान कर उसका इलाज करा सकते हैं। रीजन चेयरपर्सन भरत लखानी, जोन चेयरपर्सन अमित बंका, वैशाली खरिया प्रमुख मौजूद रहकर सदस्यों का उत्साह बढ़ाया। शिविर के आयोजन में क्लब की अध्यक्ष उमा अग्रवाल, सचिव प्रगति गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्वेता बेरलिया, पीआर मीनाक्षी बोथरा, सारिका मोदी, पिकी अग्रवाल, प्रियंका कोचर, अंजू केडिया, ललिता मित्तल, अनीता बजरिया, लायंस क्लब पानपोष के अध्यक्ष राजेश शर्मा सक्रिय रहे। सेक्टर-18 से शिक्षिका की स्कूटी चोरी : राउरकेला में सेक्टर-18 के सी ब्लॉक निवासी शिक्षिका की स्कूटी घर के पास से चुरा ली गई। इस संबंध में सेक्टर-15 थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिक्षिका ने रविवार शाम को स्कूटी घर के पास खड़ी की थी। चाबी गाड़ी में ही लगी थी। कुछ देर बाद जब वह स्कूटी अंदर करने के लिए निकली तब गाड़ी वहां नहीं थी। आसपास खोजबीन के बाद भी स्कूटी का कुछ पता नहीं चला।

chat bot
आपका साथी