लायंस क्लब ग्रेटर व त्रिवेणी ने जरूरतमंदों को कराया भोजन

लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से विश्व भर में कोई भूखा न रहे इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:24 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:24 AM (IST)
लायंस क्लब ग्रेटर व त्रिवेणी ने जरूरतमंदों को कराया भोजन
लायंस क्लब ग्रेटर व त्रिवेणी ने जरूरतमंदों को कराया भोजन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से विश्व भर में कोई भूखा न रहे, इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राकेश कुमार सिंह की अगुवाई में राउरकेला समेत अन्य क्षेत्रों में भी गरीबों को भोजन कराने का कार्यक्रम चलाया गया। लायंस क्लब वेदव्यास ग्रेटर व त्रिवेणी की ओर से 10 अक्टूबर से शुरू किया गया कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। लायंस क्लब की ओर से सोमवार को अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डगलस एलेक्जेंडर का जन्म दिन मनाया गया एवं उन्हें शुभकानाएं दी गई। लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आरके सिंह ने बताया कि विश्व भर में 10 अक्टूबर से हर दिन जरूरतमंदों को भोजन कराने का कार्यक्रम चलाया गया। इस तरह तीन सौ करोड़ से अधिक लोगों को भोजन दिया जा चुका है। इसी क्रम में राउरकेला में भी देवेन्द्र केसरी सिंहदेव, भवानीशंकर चंदेल की अगुवाई तथा उमाशंकर तिवारी के संयोजन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें अनिल कुमार सिंहदेव, गोरखनाथ श्रीवास्तव, किरण प्रसाद मेहेर, सनत कुमार प्रधान, वनविहारी राणा, कृष्ण कुमार ठाकुर, प्रकाश चंद्र धल, गीतांजलि बेहरा, रामप्रवेश गुप्ता, सत्यप्रकाश साव, मुन्नीलाल साव, हरि साहू, उषा राव आदि लोगों ने सहयोग किया। अज्ञात महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम : बंडामुंडा के सी-सेक्टर स्थित रेलवे स्टेशन रोड के पीडब्ल्यूआइ कार्यालय के निकट दो दिन से अज्ञात महिला जमीन पर पड़ी हुई थी। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह महिला की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर बंडामुंडा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर मोर्ग हाउस में रख कर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी