ममिता हत्याकांड के खिलाफ वामपंथियों का प्रदर्शन

कालाहांडी जिला में सनसाइन पब्लिक स्कूल की प्रिसिपल ममिता मेहेर हत्याकांड के खिलाफ भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी मा‌र्क्सवादी कम्यूनिष्ट पार्टी एवं कम्यूनिष्ट पार्टी लिब्रेशन की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:48 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:48 AM (IST)
ममिता हत्याकांड के खिलाफ वामपंथियों का प्रदर्शन
ममिता हत्याकांड के खिलाफ वामपंथियों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कालाहांडी जिला में सनसाइन पब्लिक स्कूल की प्रिसिपल ममिता मेहेर हत्याकांड के खिलाफ भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी, मा‌र्क्सवादी कम्यूनिष्ट पार्टी एवं कम्यूनिष्ट पार्टी लिब्रेशन की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन किया गया। राउरकेला के बिसरा चौक में सुंदरगढ़ जिला शाखा की ओर प्रदर्शन किया गया तथा घटना की निदा करते हुए इसकी हाई कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की गई।

वामपंथी संगठनों की ओर से ममिता हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने के लिए हाई कोर्ट की निगरानी में एसआइटी का गठन कराने, गृह राज्यमंत्री दिव्य शंकर मिश्र को बर्खास्त करने, पीड़िता के परिवार वालों को राज्य सरकार से एक करोड़ रुपये मुआवजा प्रदान करने की मांग की गई। माकपा आंचलिक कमेटी के सचिव राजकिशोर प्रधान ने कहा कि नवीन पटनायक मां माटी को सम्मान करने का दावा कर रहे हैं पर यहां लगातार महिलाओं पर अत्याचार जारी है। सरकार को भी इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अन्याय के खिलाफ उन्होंने आने वाले दिनों में आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन में राउरकेला आंचलिक कमेटी के सचिव राजकिशोर प्रधान, सीपीआइ के राउरकेला सचिव सदानंद साहू ने इसका नेतृत्व लिया। इसमें माकपा नेता श्रीमंत बेहरा, विमान माइती, बसंत नायक, सलोमी मिज, सुरेन्द्र दास, हृदयानंद यादव, सकुंतला महकुड़, जयती नायक, ज्योत्सना धुपाल, चिनिको बेसरा, विश्वजीत माझी, चंद्रभानु दास, अक्षय महंतो, अरुण महाराणा, दिवाकर महाराणा, लक्ष्मीधर नायक, कवि प्रधान, शेखर शर्मा, जगबंधु पसायत, सीपीआइ के जिला सचिव प्रदोष महांती, पंचानन सूना, देवदत्त साहू, सीपीआइ एमएल लिब्रेशन नेता सुभाष जामुडालिया, श्रीकांत साहू सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी