अत्याधुनिक बस स्टैंड के लिए नहीं मिली है जमीन

स्मार्ट सिटी राउरकेला में पुरुष हॉकी विश्वकप के पहले ही हवाई अड्डा का संप्रसारण का काम शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:49 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:49 AM (IST)
अत्याधुनिक बस स्टैंड के लिए नहीं मिली है जमीन
अत्याधुनिक बस स्टैंड के लिए नहीं मिली है जमीन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : स्मार्ट सिटी, राउरकेला में पुरुष हॉकी विश्वकप के पहले ही हवाई अड्डा का संप्रसारण का काम शुरू कर दिया गया है। पर अत्याधुनिक बस स्टैंड के निर्माण के लिए 15 एकड़ जमीन की जरूरत है, वह नहीं मिल पाई है। राउरकेला स्मार्ट सिटी की ओर से इसके लिए राउरकेला इस्पात संयंत्र से अनुरोध किया गया है तथा हवाई अड्डा के आसपास ही जमीन मांगी गई है। राउरकेला बस स्टैंड में जगह कम होने के कारण बस मालिक संघ की ओर से भी प्रशासन से अत्याधुनिक सुविधा वाले नए बस स्टैंड की मांग की गई है।

स्मार्ट सिटी में पुरुष हॉकी विश्वकप मैच के पहले 3-सी कैटेगरी का हवाई अड्डा बनाने के लिए राउरकेला इस्पात संयंत्र की ओर से सेक्टर-13 में हवाई पट्टी से सटकर 146 एकड़ जमीन मुहैया कराई गई हे। इसके बाद भारतीय विमान प्राधिकरण की ओर से मास्टर प्लान के मुताबिक हवाई अड्डे के विकास का काम शुरू किया गया है। राउरकेला हवाई अड्डा में रन-वे के विस्तार के साथ परिवर्तन के लिए हटिया की ठेका संस्था मेसर्स आरके मिश्र को काम सौंपा गया है। इसमें 5.69 करोड़ की लागत आएगी। सात महीने के अंदर इसका काम पूरा कर लिया जाएगा। राउरकेला में बढ़ती आबादी एवं बसों के पार्किंग की जगह की कमी को देखते हुए राउरकेला महानगर निगम की ओर से 8 जून को राउरकेला इस्पात संयंत्र प्रबंधन को पत्र लिखा गया है। इसमें अत्याधुनिक बस स्टैंड निर्माण के लिए 15 एकड़ जमीन देने का उल्लेख किया गया है। 2023 में होने वाले पुरुष हॉकी विश्वकप मैच से पहले इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। राउरकेला बस मालिक संघ की ओर से भी नया बस स्टैंड में बस रखने की जगह कम होने के कारण महानगर निगम का नया बस स्टैंड रिग रोड साइड में बनाने का अनुरोध किया गया था। इसके अनुसार नगर निगम की ओर से रिग रोड साइड में ही जगह देने का अनुरोध किया गया है। इसके डेढ़ महीने बाद भी प्रक्रिया शुरु नहीं हो पाई है। शीघ्र जमीन नहीं मिलने पर इसका निर्माण कार्य समय पर पूरा करना संभव नहीं हो पाएगा। आरएसपी की ओर से इसके लिए प्रक्रिया शुरू करने व जमीन देने का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी