कल्याण मंडप की मरम्मत के नाम पर लाखों का घपला

राउरकेला महानगर निगम क्षेत्र में विवाह सामाजिक कार्यक्रम के लिए कल्याण मंडप एवं भवन का निर्माण किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 07:04 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 07:04 AM (IST)
कल्याण मंडप की मरम्मत के नाम पर लाखों का घपला
कल्याण मंडप की मरम्मत के नाम पर लाखों का घपला

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला महानगर निगम क्षेत्र में विवाह, सामाजिक कार्यक्रम के लिए कल्याण मंडप एवं भवन का निर्माण किया गया है। इसके निर्माण व मरम्मत में लाखों रुपये का घपला होने की बात सामने आ रही है। ठेकेदारों को बार बार मरम्मत के लिए काम दिया जा रहा है। नगर निगम की ओर से आरएमसी के वार्ड-6 के लेबर टेनामेंट में स्थित कल्याण मंडप में तीन साल में डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं जिसमें केवल छह लाख की आय हुई है। इतनी राशि खर्च होने के बाद भी निजी मंडपों की बराबारी करने में सक्षम नहीं हैं। निजी मंडप वाले हर साल 20 से 30 लाख रुपये का रोजगार कर रहे हैं पर नगर निगम इससे काफी पीछे है।

लेबर टेनामेंट स्थित कल्याण मंडप का निर्माण 2018 में पूरा हुआ था। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्य के खेल मंत्री चंद्रसारथी बेहरा, विधायक दिलीप राय, सुब्रत तरई, तत्कालीन आरडीए अध्यक्ष शारदा नायक, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रश्मिता पंडा की मौजूदगी में इसका लोकार्पण किया गया। वर्ष 2019 में इस कल्याण मंडप से मात्र एक लाख रुपये की आय हुई। वर्ष 2020 में 2.50 लाख तथा 2021 में अब तक ढाई लाख रुपये की आय हुई है। इस बीच कल्याण मंडप में नाली निर्माण, विद्युतीकरण, रसोई घर निर्माण में लाखों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। पहले चरण में चार बार, दूसरे चरण में तीन बार, तथा तीसरे चरण में दो बार इस तरह नौ बार इसका ठेका का काम दिया गया है। चार बार ठेका पाने वाले ठेकेदार को पहली बार 28.18 लाख, दूसरी बार 14.29 लाख, तीसरी बार 24.16 लाख, चौथी बार 19.95 लाख रुपये का ठेका दिया गया है। तीन बार ठेका पाने वाले ठेकेदार को पहली बार 10.94 लाख, दूसरी बार 14.90 लाख, तीसरी बार 5.68 लाख, दो बार ठेका पाने वाले ठेकेदार को पहली बार 16.61 लाख, दूसरी बार 5.78 लाख का ठेका मिला। बिजली का काम कराने वाले ठेकेदार को 9.22 लाख इस तरह से कुल 1.49 करोड़ रुपये इस पर खर्च किए जा चुके हैं। एक कल्याण मंडप के निर्माण में तीन ठेकेदारों को तीन से पांच बार तक ठेका दिए जाने से इसमें अनियमितता होने की आशंका जतायी जा रही है। कल्याण मंडप के निर्माण के मात्र ढाई साल हुए हैं पर इसके पीछे की दीवार में दरार आ चुकी है। कल्याण मंडप का कुछ क्षेत्र ठेकेदार का स्टोर रूम बना हुआ है जहां सीमेंट, छड़ एवं अन्य सामान रखा हुआ है। विभाग की ओर से इसे खाली नहीं कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी