क्रांतिवीर रासबिहारी बोस को दी श्रद्धांजलि

महान क्रांतिवीर रास बिहारी बोस को उनके शहादत दिवस पर वेदव्यास संस्कृत कालेज में श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:38 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:38 AM (IST)
क्रांतिवीर रासबिहारी बोस को दी श्रद्धांजलि
क्रांतिवीर रासबिहारी बोस को दी श्रद्धांजलि

जासं, राउरकेला : महान क्रांतिवीर रास बिहारी बोस को उनके शहादत दिवस पर वेदव्यास संस्कृत कालेज में श्रद्धांजलि दी गई। शहीद स्मृति कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र जेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं रासबिहारी के जीवन आदर्श पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। कालेज के प्रिसिपल डा. उमाकांत पंडा ने आजाद हिंद फौज के संस्थापक सदस्य रहे रास बिहारी बोस का स्वाधीनता आंदोलन में योगदान तथा सुभाष चंद्र बोस के साथ मिलकर देश को आजादी दिलाने में उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला। कहा कि इन दोनों नेताओं को युगों तक याद किया जाएगा। कार्यक्रम में परमेश्वर शतपथी, डा. कालीकिकर पंडा, संतोष लेंका, आशुतोष पंडा, नरेश चंद्र महंती ने भी अपने विचार रखे। इससे पूर्व कालेज के विद्यार्थियों के द्वारा वेदपाठ कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा अतिथियों का स्वागत किया। दंतैल हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत : सुंदरगढ़ जिले के कुआरमुंडा फारेस्ट रेंज अंतर्गत झरादेवन गांव में 55 वर्षीय पितरुस एक्का को दंतैल हाथी ने कुचलकर मार डाला। शुक्रवार की सुबह शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वन विभाग की ओर से स्वजनों को सरकारी सुविधा देने का भरोसा दिया गया।

झरादेवन गांव निवासी पितरुस एक्का गुरुवार की रात को ठंढ से बचने के लिए घर के पास ही अलाव ताप रहा था। तभी दंतैल हाथी वहां पहुंचा और उसे उठाकर पटक दिया एवं पैर से कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों को इसका पता चलने पर किसी तरह हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया एवं वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। सुबह पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शव को जब्त करने के साथ ही आश्रित परिवार को सरकार की घोषणा के अनुसार सहायता देने का भरोसा दिया। वन विभाग के अनुसार इलाके में 15 हाथियों का झुंड है। इनमें से एक दंतैल हाथी अलग होकर ग्रामीण क्षेत्र में जा रहा है। वन विभाग की ओर से भी उस पर नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी