कोविड मॉनिटर्स घर-घर जाकर कर रहे लोगों की जांच

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास और तेज कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 09:59 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 09:59 PM (IST)
कोविड मॉनिटर्स घर-घर जाकर कर रहे लोगों की जांच
कोविड मॉनिटर्स घर-घर जाकर कर रहे लोगों की जांच

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास और तेज कर दिया गया है। राउरकेला में कोविड मॉनिटर्स झुग्गी-झोपड़ी और शहर के अन्य क्षेत्रों में रोगियों की पहचान करने तथा उनकी मदद करने के लिए लगे हुए है। वे घर-घर जाकर लोगो के शरीर के तापमान और ऑक्सीजन स्तर की जांच कर रहे हैं। साथ ही लक्षण वाले व्यक्तियों को कोविड टेस्ट कराने तथा एकांत में रहने की सलाह दी जाती है। टीम के सदस्यों द्वारा उन लोगों की सूची बनाई जा रही है। नियमित अंतराल में उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी ली जाती है। इसके अलावा कोविड से बचाव के लिए सरकार द्वारा सुझाए गए उपाय को बताने के साथ उन्हें अमल करने को प्रेरित किया जा रहा है। राउरकेला स्टेशन में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन : राउरकेला में एक ओर कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दिन पर दिन कम होने के कारण शहरवासी राहत की सांस ले रहे है। वहीं, दूसरी ओर राउरकेला रेलवे स्टेशन में बाहर राज्यों से आने वाले यात्रियों की ठीक से जांच नही करने और उनके रजिस्ट्रेशन के दौरान शारीरिक दूरी नहीं बनाने के कारण फिर रेलकर्मियों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। राउरकेला स्टेशन में विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों को कोरोना के दोनों टीके का प्रमाण देने के बाद बाहर निकलने दिया जाता है। ट्रेन से उतरने के बाद प्लेटफार्म संख्या-1 पर यात्रियों का रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। इस दौरान लंबी कतार होने के कारण शारीरिक दूरी नियम का पालन नहीं हो पा रहा है। जिससे संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी