इस्पात जनरल अस्पताल राउरकेला को मिली कोविड-19 की जांच की अनुमति

सुंदरगढ़ जिला के राउरकेला स्थित इस्पात जनरल अस्पताल में कोरोना कोविड-19 की जांच के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ( आईसीएमआर) से अनुमति मिल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:22 AM (IST)
इस्पात जनरल अस्पताल राउरकेला को मिली कोविड-19 की जांच की अनुमति
इस्पात जनरल अस्पताल राउरकेला को मिली कोविड-19 की जांच की अनुमति

जागरण संवाददाता, राउरकेला ( ओडिशा) : सुंदरगढ़ जिला के राउरकेला स्थित इस्पात जनरल अस्पताल में कोरोना कोविड-19 की जांच के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ( आईसीएमआर) से अनुमति मिल गई है। सांसद जुएल ओराम के प्रयास से यह संभव हुआ है। सांसद सह संसदीय प्रतिरक्षा कमेटी के अध्यक्ष जुएल ओराम ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार से राउरकेला के इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) में कोविड लैब की सुविधा प्रदान करने की मांग की थी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर से यहां लैब खोलने की अनुमति दी गई है। इसके लिए आवश्यक उपकरण भेजे गए हैं। भाजपा की जिला इकाई की ओर से शहर में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सांसद के प्रति आभार प्रकट किया गया है। उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए कार्यरत चिकित्सक, पुलिसकर्मी एवं सेवाभावी संगठनों के प्रति भी आभार प्रकट किया है।

chat bot
आपका साथी