कोरोना योद्धाओं के बीच किन्नर एसोसिएशन ने बांटा अल्पाहार

कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन रात जन सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के बीच रविवार को ट्रांसजेंडर एंड किन्नर एसोसिएशन की अध्यक्ष जोया त्रिपाठी एवं टीबीसी के द्वारा संयुक्त रूप से अल्पाहार और शीतल पेय का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:04 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:04 AM (IST)
कोरोना योद्धाओं के बीच किन्नर एसोसिएशन ने बांटा अल्पाहार
कोरोना योद्धाओं के बीच किन्नर एसोसिएशन ने बांटा अल्पाहार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन रात जन सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के बीच रविवार को ट्रांसजेंडर एंड किन्नर एसोसिएशन की अध्यक्ष जोया त्रिपाठी एवं टीबीसी के द्वारा संयुक्त रूप से अल्पाहार और शीतल पेय का वितरण किया गया। इस मौके पर जोया त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण शहर में साप्ताहिक शटडाउन के दौरान हर रविवार को बीते एक साल से कड़ी धूप, बारिश और सर्दी में दिन रात काम करने वाले कोरोना योद्धा पुलिस कर्मी लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। आज इनकी सेवा करने का अवसर मिला, जोकि संतोषप्रद है। इस मौके पर एसोसिएशन की ओर से जरूरतमंदों के बीच भी अल्पाहार का वितरण किया गया। जोया ने कहा कि अल्पाहार वितरण करना एक बहाना है कोविड़ वारियर्स को उनके कार्य के प्रति हौसला बढ़ाने का। इस दौरान मंगल भवन, टैक्सी स्टैंड, उदितनगर, पानपोष चौक, बिसरा चौक, मधूसुदन मार्ग, स्टेशन रोड़, सेक्टर अंचल में डयूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच अल्पाहार का वितरण किया गया। शटडाउन में दुकान खोलने पर 20 किलो मछली जब्त : सप्ताहांत शटडाउन के दूसरे दिन, रविवार को इंर्फोसमेंट की टीम ने प्लांट साइट थाना पुलिस के साथ डेली मार्केट में छापेमारी कर करीब 20 किलो से अधिक मछली को जब्त कर लिया। साथ ही कई दुकानदारों को बलपूर्वक वहां से खदेड़ा। अजय नंद की अगुवाई में शटडाउन के दौरान छापेमारी करने निकली इंफोर्समेंट की टीम ने इसके बाद पूरे शहर में खुली दुकानों को बंद कराने के साथ-साथ सब्जी बाजार और मांस-मछली बाजार को बंद कराया। इधर, राउरकेला पुलिस की इंफोर्समेंट टीम ने शटडाउन के दौरान बगैर मास्क व बेमतलब सड़क पर निकलने वाले लोगों से 45 हजार 200 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूल किया।

chat bot
आपका साथी