बेटियों को शिक्षित करना जरूरी : रवि

दुर्गापुर कुडूख पाडहा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित दो दिवस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:22 PM (IST)
बेटियों को शिक्षित करना जरूरी : रवि
बेटियों को शिक्षित करना जरूरी : रवि

जागरण संवाददाता, राउरकेला : दुर्गापुर कुडूख पाडहा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय करम पूजा महोत्सव जावा मिलन, करम डाल का विर्सजन तथा मांदर के ताल पर महिलाओं द्वारा पारंपरिक नृत्य के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि राय ने कहा कि संस्कृति व परंपरा को बचाने के साथ आदिवासियों को अपनी बेटियों को शिक्षित करना जरूरी है। आज के आधुनिक युग को ग्रहण करते हुए अपनी परंपरा और संस्कृति को भी साथ लेकर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए सरकार की ओर से कई योजना शुरू की गई है। जिसका लाभ लेने का आह्वान किये। साथ ही समाज के युवाओं को नशे की लत से दूर रख समाज हित में कार्य करने की बात कही। जिसके पश्चात पारंपरिक रीति रिवाज के साथ जावा मिलने के बाद करम डाल की विर्सजन किया गया। इस दौरान मांदर के ताल पर आदिवासी महिला व पुरुष पारंपरिक नृत्य करते चल रहे थे। इस दौरान समाज की महिलाओं ने भी मांदर की ताल पर नृत्य किया। दो दिवसीय करम पूजा महोत्सव को सफल करने में कमेटी के अध्यक्ष अजित पन्ना, महासचिव लदरा केरकेटा, कोषाध्यक्ष लालू कुजूर तथा सदस्यों में चीड़ा ओराम, मनमोहन ओराम, सुरेश लाकरा, शंकर कुजूर, मंगल एक्का, गोईदा एक्का, शिवा टोप्पो, अमरनाथ खाखा, जगन्नाथ केरकेटा, हिरा पन्ना, मुनी एक्का, सुरेश लाकरा, लुंदई ओराम, विक्रम ओराम, मुन्नी एक्का, सुस्मिता लाकरा, सुशीला पन्ना आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी