शहर में जुलूसे गौसिया पर निकली भव्य शोभायात्रा

मदरसा मिफ्ताहुल उलूम राउरकेला की ओर से सोमवार को जुलूसे गौशिया पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। इस शोभायात्रा को 11 वीं शरीफ के नाम से भी जाना जाता है। जिसकी सदारत मदरसा मिफ्ताहूल उलूम के प्रींसीपल मौलाना इकबाल अहमद नूरानी ने किया। जुलूसे गौशिया के संबंध में मदरसा मिफ्ताहूल उलूम कमेटी के सचिव मो. कासीम ने बताया कि आज के दिन को 11वीं शरीफ के नाम भी जाना जाता है। इसका उद्देश्य पीर गौशुल आजम दस्तगीर रजी अल्ला हु ताला अनहु आज के दिन बगदाद शरीफ में गरीबों में अच्छा खाना कपड़ा बांटते थे। वे अपने नाना जान के बताये हुए तरीके पर अमल करते थे। इसके तहत आज के दिन जुलूसे गौशिया निकाले जाने की बात कही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:18 AM (IST)
शहर में जुलूसे गौसिया पर निकली भव्य शोभायात्रा
शहर में जुलूसे गौसिया पर निकली भव्य शोभायात्रा

जागरण संवाददाता, राउरकेला: मदरसा मिफ्ताहुल उलूम राउरकेला की ओर से सोमवार को जुलूसे गौसिया पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। इस शोभायात्रा को 11वीं शरीफ के नाम से भी जाना जाता है। जिसकी सदारत मदरसा मिफ्ताहूल उलूम के प्रिंसिपल मौलाना इकबाल अहमद नूरानी ने किया। जुलूसे गौसिया के संबंध में मदरसा मिफ्ताहूल उलूम कमेटी के सचिव मो. कासीम ने बताया कि आज के दिन को 11वीं शरीफ के नाम भी जाना जाता है। इसका उद्देश्य पीर गौशुल आजम दस्तगीर रजी अल्ला हु ताला अनहु आज के दिन बगदाद शरीफ में गरीबों में अच्छा खाना, कपड़ा बांटते थे। वे अपने नाना जान के बताए हुए तरीके पर अमल करते थे। इसके तहत आज के दिन जुलूसे गौसिया निकाले जाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि उक्त शोभायात्रा नाला रोड से निकल कर दरगाही मोहल्ला, गणेश चौक, प्लांट साइट होते हुए महताब रोड़, आरडीए बिल्डिंग रोड, आनंद भवन लेन, मेन रोड होते हुए नाला रोड मस्जिद में समाप्त हुई। इस अवसर पर अन्यों में मदरसा मिफ्ताहुल उलूम के अध्यक्ष हाजी तैयब कुरैशी, अन्य सचिव मकसूद आलम, कोषाध्यक्ष अनवर खान समेत सदस्यों में शाकिर राजा, रसीद खान, महफूज खान, गुलाम हैदर अली, मो. शहजाद, मो. शब्बीर, मो. मुनी समेत बड़ी संख्या में बच्चे, युवा तथा बुजुर्ग शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर डीएसपी पीके मिश्रा, प्लांट साइट थाना अधिकारी अनिल प्रधान बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ शामिल थे।

chat bot
आपका साथी