द्वितीय ब्राह्माणी ब्रिज, सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, विमलागढ़-तालचेर रेलपथ प्राथमिकता

सुंदरगढ़ संसदीय सीट पर प्रचंड मतों से जीत हासिल करने वाले भा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 06:41 AM (IST)
द्वितीय ब्राह्माणी ब्रिज, सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, विमलागढ़-तालचेर रेलपथ प्राथमिकता
द्वितीय ब्राह्माणी ब्रिज, सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, विमलागढ़-तालचेर रेलपथ प्राथमिकता

जागरण संवाददाता, राउरकेला: सुंदरगढ़ संसदीय सीट पर प्रचंड मतों से जीत हासिल करने वाले भाजपा के प्रत्याशी जुएल ओराम ने ब्राह्माणी नदी पर द्वितीय ब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने, इस्पात जनरल अस्पताल को सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल व विमलागढ़-तालचेर रेलपथ का काम त्वरित करने को अपनी प्राथमिकता बतायी। वह शुक्रवार को सुबह उदितनगर सरना स्थल पर पूजा करने पहुंचे थे।

उन्होंने अपनी जीत का श्रेय सर्वाेपरि क्षेत्र की जनता, अपने दल के नेता व कार्यकर्ता के साथ अपने समाज के लोगों को भी दिया। उन्होंने देश भर में भाजपा को मिली प्रचंड जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, नीति व सबका साथ सबका विकास समेत अन्य जनहित योजनाओं का परिणाम बताया। जिले में भाजपा को सात में से तीन सीट मिलने को उन्होंने भाजपा का उल्लेखनीय प्रदर्शन बताया। वहीं राजगांगपुर में मिली हार पर थोड़ा मलाल भी जताया।ं उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव परिणाम को लेकर वे चितित नहीं थे, क्योंकि वे 1990 से अब तक नौ बार चुनाव लड़ चुके हैं। जिसमें सात बार जीते हैं, दो बार विधानसभा में व पांच बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने अंचल में यातायात, शिक्षा व स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों की जनहित योजनाओं पर अपनी बात रखी।

chat bot
आपका साथी