जोबा पानपोष फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज

अंचल के जोबा पानपोष खेल मैदान में 15 अक्टूबर से जोबा पानपोष फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:24 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:24 AM (IST)
जोबा पानपोष फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज
जोबा पानपोष फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज

संसू, बंडामुंडा : अंचल के जोबा पानपोष खेल मैदान में 15 अक्टूबर से जोबा पानपोष फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हो गया है। टूर्नामेंट का प्रथम मैच राउरकेला सिटी एफसी एबं विग एफसी टीम के बीच खेला गया। इसमें राउरकेला सिटी एफसी की टीम ने एक गोल से जीत हासिल की। जामसेरा सरपंच अंगना एक्का बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान जामसेरा पंचायत अधिकारी भुबन महतो, धीरजलाल महतो, अचुतदेब महतो, अर्जुन तिग्गा, दयाशंकर महतो सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के खेल का आयोजन होना चाहिए। इससे क्षेत्र में युवाओं के बीच आपसी भाईचारा बढ़ता है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलती है। छबीला महतो, खेतराज महतो, बिनय खालखो, सुशील एक्का, अनूप तिग्गा, राजेश टोपनो,अमर लकड़ा, हिमांशू, अनंत सामासी, संजीत ओराम, मनोज खड़िया, किशोर सामासी, कुसल भूमिज, जयदेव महतो, छबला कुमार महतो, बी तिग्गा, छोटू खड़िया, बिस्वजीत मुंडारी, अमित नायक, सूरज मुंडारी, अमर लकड़ा, रितेश भूमिज आदि सदस्य उपस्थित थे। सुविधा केंद्र से 25 हजार रुपये की लूट : राष्ट्रीय राजमार्ग-143 पर जुनियानी पेट्रोल पंप के पास स्थित सुविधा केंद्र से पिस्तौल के बल पर तीन युवकों ने 25 हजार रुपये लूट लिए। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जुनियानी पेट्रोल पंप के पास स्थित सुविधा केंद्र में रात करीब साढ़े नौ बजे तीन युवक बाइक से पहुंचे। उनके हाथ में पिस्तौल थी। सुविधा केंद्र में तब दिन भर के काम का हिसाब चल रहा था। अचानक तीनों युवक अंदर जाकर वहां मौजूद लोगों को भयभीत किया और नकद 25 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी