तीस किलों गांजा के साथ कंधमाल के दो तस्कर गिरफ्तार

झारसुगुड़ा आरपीएफ ओसी राकेश मोहन की टीम ने सिकंदराबाद-छपरा सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन में तीस किलो गांजा के साथ कंधमाल जिला के दो युवकों को दबोच लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:44 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:44 PM (IST)
तीस किलों गांजा के साथ कंधमाल के दो तस्कर गिरफ्तार
तीस किलों गांजा के साथ कंधमाल के दो तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : झारसुगुड़ा आरपीएफ ओसी राकेश मोहन की टीम ने सिकंदराबाद-छपरा सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन में तीस किलो गांजा के साथ कंधमाल जिला के दो युवकों को दबोच लिया। दोनों को राउरकेला आरपीएफ पोस्ट लाकर गांजा समेत आबकारी विभाग के हवाले किया गया है। सोमवार की देर शाम को झारसुगुड़ा आरपीएफ ओसी राकेश मोहन को सूचना मिली की दो युवक सिकंदराबाद- छपरा ट्रेन में गांजा लेकर जामताड़ा के लिए निकलने वाले है। इसी सूचना के आधार पर ओसी राकेश मोहन टीम के साथ झारसुगुड़ा स्टेशन में ट्रेन रुकते ही तस्करों की तलाश में हर बोगी को खंगालना शुरू किया और एक डिब्बे में दो बैग में भर्ती गांजा के साथ दो युवकों को दबोच लिया गया। रात लगभग 9 बजे ट्रेन राउरकेला स्टेशन पहुंचने पर ओसी राकेश मोहन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित कंधमाल जिला के बेतनीपाड़ा निवासी श्रीराम बेहरा (35) और विश्वनाथ कनहर (32) हैं। दोनों विगत कई साल से गांजा तस्करी का काम करते आ रहे हैं। इनके पास से दो बैग और एक कार्टून में कुल तीस किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये आकी गई है। इसके बाद दोनों तस्करों को गांजा समेत राउरकेला आरपीएफ के माध्यम से आबकारी विभाग को सौंप दिया गया। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। देसी शराब के साथ तीन अवैध कारोबारी गिरफ्तार : राउरकेला आबकारी विभाग की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर देसी शराब के साथ तीन अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। वहीं जब्त शराब को नष्ट कर दिया गया है। आबकारी टीम ने रघुनाथपाली थाना क्षेत्र के बालूघाट सरदार बस्ती से मिली केरकेटटा को 30 लीटर महुआ शराब के साथ, गोपबंधुपल्ली में संगीता साहू को 20 लीटर शराब व महुआ तथा इसी बस्ती की सुमित्रा साहू को 11 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। इस छापेमारी में आबकारी इंस्पेक्टर समेत अन्य कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी