बणई में ज्वेलरी दुकान से गहने व नकदी चोरी

बणई के कंतजोड़ी चौक स्थित स्वयं ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़ कर करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण समेत रुपये चुरा लिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:10 AM (IST)
बणई में ज्वेलरी दुकान से गहने व नकदी चोरी
बणई में ज्वेलरी दुकान से गहने व नकदी चोरी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बणई के कंतजोड़ी चौक स्थित स्वयं ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़ कर करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण समेत रुपये चुरा लिए गए। सुबह दुकानदार के दुकान में आने पर इसका पता चला। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मौका मुआयना कर घटना की जांच कर रही है। कंतजोड़ी चौक पर जीतेन्द्र प्रसाद की स्वयं ज्वेलरी नामक आभूषण की दुकान है। रात को जीतेन्द्र दुकान बंद कर घर चला गया था। जीतेन्द्र ने बताया कि इसी दौरान अज्ञात लोगों ने दुकान का शटर तोड़ कर अंदर घुसकर चांदी की दो थाली, दो कटोरे, दो चम्मच, दो लोटा, गणेश मूर्ति, सोने के कानफूल व नागफूल, नथनी, मरम्मत के लिए रखे गए 45 हजार के गहने समेत 3400 रुपये नकद लेकर फरार हो गए। इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है।

मालगोदाम से लाखों के गहने चोरी के मामले में पांच लोग गिरफ्तार : मालगोदाम निवासी जमशेद खान के घर से दो लाख से अधिक के गहने व नकदी की चोरी के मामले में उदितनगर थाना की पुलिस के द्वारा पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है।

मालगोदाम बस्ती निवासी जमशेद खान 10 नवंबर को परिवार के साथ कोलकाता गए थे। 20 नवंबर को लौटने पर उनके घर का दरवाजा टूटा था एवं घर से 30 ग्राम से अधिक वजन की दो सोने की चेन, दो अंगूठी, चार टप्स, छह नाकफुल्ली, दो मांगटीका, दो नथिया, दो चूड़ी गायब थी। चोर स्टील आलमारी, फ्रीज, टीवी, इनर्वटर व बैटरी सहित एलआइसी पॉलिसी, कोटक महिंद्रा पॉलिसी, बजाज एलायंज पॉलिसी, लेबर कार्ड, सर्विस टैक्स रसीद समेत अन्य सामान को नुकसान पहुंचाने व नष्ट किया गया था। इस संबंध में 23 नवंबर को उदितनगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। इसकी जांच कर रही पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से आभूषण जब्त कर इसकी जांच शुरू की गई है।

chat bot
आपका साथी