जयनारायण पंकज बने पश्चिमांचल के अतिरिक्त डीआइजी

एसटीएफ के डीजाइजी जयनारायण पंकज को राज्य सरकार की ओर से पश्चिमांचल रेंज का डीआइजी बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:02 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:02 PM (IST)
जयनारायण पंकज बने पश्चिमांचल के अतिरिक्त डीआइजी
जयनारायण पंकज बने पश्चिमांचल के अतिरिक्त डीआइजी

जासं, राउरकेला : एसटीएफ के डीजाइजी जयनारायण पंकज को राज्य सरकार की ओर से पश्चिमांचल रेंज का डीआइजी बनाया गया है। राउरकेला आकर उन्होंने पदभार संभाल लिया है। कविता जालान 2017 में पश्चिमांचल डीआइजी बनी थी। 2020 में उन्हें पदोन्नति मिली और कुछ महीने पहले ही वह नई दिल्ली में अपना कार्यभार संभाला। राज्य सरकार की ओर से उनके स्थान पर सार्थक षाड़ंगी को डीआइजी का पदभार दिया गया। अब एसटीएफ के डीआइजी जयनारायण पंकज को राउरकेला में अतिरिक्त डीआइजी का पद दिया गया है। उन्होंने राउरकेला आकर कार्यभार संभाला। इस दौरान राउरकेला के एसपी मुकेश कुमार भामू के साथ अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। राउरकेला, सुंदरगढ़ व क्योंझर पुलिस जिले में माओवादी व प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के कार्यकलाप पर अंकुश लगाने तथा कानून व्यवस्था को बनाये रखने का दायित्व उनके ऊपर था। अनुशासनहीनता में राउरकेला आरपीएफ ओसी व एएसआइ निलंबित : दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह ने अनुशासनहीनता के आरोप में राउरकेला आरपीएफ ओसी मो. सलाउद्दीन और एएसआइ बबलू सिंह को निलंबित कर दिया है। राउरकेला आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त (एएससी) राजीव उपाध्याय के अनुसार, बीते सोमवार को दोनों को निलंबित किया गया है। एएससी ने बताया कि आरपीएफ ओसी पर विभागीय निर्देशों का पालन सही ढ़ंग से नही करने की बार-बार शिकायत मिल रही थी। बार- बार इनको हिदायत देने के बाद भी जब उनके कार्यशैली में कोई बदलाव नही आया तो सोमवार को ही वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह ने दोनों को निलंबित कर दिया।

chat bot
आपका साथी