हाइवा की टक्कर से आइटीआइ छात्र की मौत

कलुंगा आइडीसी के बी-सेक्टर मार्ग में हाइवा की टक्कर से आइटीआइ छात्र की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:06 PM (IST)
हाइवा की टक्कर से आइटीआइ छात्र की मौत
हाइवा की टक्कर से आइटीआइ छात्र की मौत

जासं, राउरकेला : कलुंगा आइडीसी के बी-सेक्टर मार्ग में हाइवा की टक्कर से आइटीआइ छात्र की मौत हो गई। पुलिस शव को जब्त करने के साथ दुर्घटनाजनित मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।

जाजपुर जिले के बिझारपुर मासदा गांव के मूल निवासी निरंजन दास आइडीसी के सुप्रिया इंजीनियर्स के पास रहकर वाहन चालक का काम करते हैं। उनका पुत्र 18 वर्षीय सत्यव्रत दास राउरकेला आइटीआइ का छात्र था। दोपहर को भोजन करने के बाद वह किसी काम से जियाबहाल चौक की ओर पैदल जा रहा था तभी हाइवा ने उसे पीछे से टक्कर मार दिया जिससे उसे गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर ब्रह्मणीतरंग थाना की पुलिस वहां पहुंची तथा हाइवा को जब्त करने के साथ दुर्घटनाजित मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से चालक एवं खलासी फरार हैं। कुतरा में सड़क किनारे सब्जी बेच रही महिला को वाहन ने कुचला, मौत : कुतरा के रांची रोड में सड़क के किनारे सब्जी बेच रही महिला वाहन की चपेट में आने से जख्मी हो गई। हालत गंभीर होने के कारण कुतरा में प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल स्थानांतरित किया गया है। धंगरीधुका गांव की संगीता टोप्पो रांची रोड में किनारे सब्जी बेच रही थी। तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। इस घटना में संगीता को गंभीर चोट लगी। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और जख्मी महिला को कुतरा अस्पताल भेजा। हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल स्थानांतरित किया गया। पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त कर लिया गया है। चालक के शराब के नशे में होने का पता चला है।

chat bot
आपका साथी