बैेक के वाट्सएप मैसेज पर ही नहीं, टैक्स मैसेज पर भी ध्यान देना जरूरी : एसपी

एसपी मुकेश कुमार भामों ने कहा कि शहबाज जैसे लोगों द्वारा ठगी की शिकायत किए जाने के करण ही साइबर अपराधी पकड़े जाते है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 09:54 PM (IST)
बैेक के वाट्सएप मैसेज पर ही नहीं, टैक्स मैसेज पर भी ध्यान देना जरूरी : एसपी
बैेक के वाट्सएप मैसेज पर ही नहीं, टैक्स मैसेज पर भी ध्यान देना जरूरी : एसपी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : एसपी मुकेश कुमार भामों ने कहा कि शहबाज जैसे लोगों द्वारा ठगी की शिकायत किए जाने के करण ही साइबर अपराधी पकड़े जाते है। लोग बैंक के अधिकांश वाट्सएप मैसेज पर ही ध्यान देते है। जबकि लोगों को मोबाइल के टैक्स मैसेज पर भी ध्यान देना चाहिए। टैक्स मैसेज से ही लोगों को उनके एकाउंट की सही जानकारी मिलती है। इस मैसेज में लोगों का रुपया एकाउंट से गायब होना या ठगी का शिकार होने पर जितनी जल्दी लोग शिकायत थाना में करेंगे। आरोपित उतनी जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। लोग साइबर ठगी के मामले में थाना में शिकायत दर्ज कराने में जितनी देर करेंगें। आरोपितों को पकड़ने में उतना समय लगेगा और उनके पास से ठगी का रुपया बरामद करना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि, आरोपित तब तक रुपया खर्च कर चुके होते है। काफी कम मामले में ही आरोपितों के पास से रुपया बरामद हो पाता है। एसपी ने कहा कि इसलिए वाटसएप मैसेज के साथ साथ टैक्स मैसेज पर भी लोगों को ध्यान देना चाहिए, ताकि ठगी आदि होने की संभावना कम बने। उन्होंने शहरवासियों से साइबर अपराध नियंत्रण के लिए सहयोग की कामना की। राउरकेला एसपी को सुंदरगढ़ का अतिरिक्त प्रभार : सुंदरगढ़ एसपी सागरिका नाथ किसी काम से अवकाश में रहने के कारण राउरकेला एसपी मुकेश कुमार भामो को सुंदरगढ़ जिला एसपी का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। इस कारण एसपी मुकेश कुमार भामो राउरकेला के साथ साथ सुंदरगढ़ जिला पुलिस की देखरेख कर रहे है।

chat bot
आपका साथी