श्रमिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का आह्वान

राउरकेला इस्पात संयंत्र में मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठन राउरके

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Apr 2018 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 15 Apr 2018 07:00 PM (IST)
श्रमिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का आह्वान
श्रमिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का आह्वान

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र में मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठन राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक सम्मेलन रविवार को सेक्टर-4 स्थित विश्वकर्मा भवन में हुआ। बीएमएस के अखिल भारतीय सचिव तथा इस्पात व खान क्षेत्र के सह प्रभारी देवेन्द्र कुमार पांडे ने मौके पर कहा कि चुनाव के समय किए वादों को पूरा कर अपेक्षाओं पर खरा उतरने हर प्रयास करना होगा। मौके पर नई कार्यकारिणी भी गठित हुई।

सम्मेलन में बीएमएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कृष्णचंद्र मिश्र, ओडिशा राज्य सचिव ए. श्रीनिवास राव, यूनियन के अध्यक्ष विवेकानंद महंतो, राष्ट्रीय स्टील फेडरेशन के महासचिव राजेन्द्रनाथ महंतो ने सम्मेलन का उद्घाटन कर श्रमिक हितों में उठाए कदमों पर चर्चा की गयी। कोषाध्यक्ष ज्ञानेश पंडा ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। अगले दो साल के लिए नई कार्यकारिणी के गठित करने राज्य सचिव ए. श्रीनिवास राव चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। उन्होंने 42 सदस्यीय नई कार्यकारिणी कमेटी की घोषणा की। इसमें अध्यक्ष विवेकानंद महंतो अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष सत्यानंद दास उपाध्यक्ष मंगल बड़ाइक, विपेन शर्मा, प्रजापति चौधरी, त्रिलोचन नायक, केदार मान¨सह ,महासचिव हिमांशु बल , अतिरिक्त महासचिव विकास हालदार, सचिव प्रभात किशोर बेहरा, समरेन्द्र महंतो, त्रयलोक्य बेहरा, राजेश दास, रामचंद्र हांसदा, प्रवीण साहू, मानस दास, उमाकांत सामल, अजी प्रुष्टि, सुकांत पाढ़ी, जनकर सेठी, प्रदीप्त राय, प्रशांत तिर्की, मुरलीधर सामल, विकासस राय, सरोज प्रधान, महेश्वर साहू, विश्वजीत दास, मिहिल महंति, अक्षय धल चुने गये। कोषाध्यक्ष के रूप में ज्ञानेश पंडा, सह कोषाध्यक्ष सरोज कुमार पंडा, कार्यकारिणी सदस्य विश्वनाथ कर, ललित कुमार जेना, दैतारी महंतो, संजीव पति, कमलाकांत मिश्र, महोदव बंदाकी, अमर जायसवाल, संजय कुमार दास, गीतारानी स्वाईं शामिल किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी