इस्पात इंग्लिश स्कूल व सेंट जोसफ का परिणाम बेहतर

इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) व इंडियन सर्टिफिकेट आफ सेकंडरी एजूकेशन (आइसीएसई) 10वीं और 12वीं के परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:12 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:12 AM (IST)
इस्पात इंग्लिश स्कूल व सेंट जोसफ का परिणाम बेहतर
इस्पात इंग्लिश स्कूल व सेंट जोसफ का परिणाम बेहतर

जागरण संवाददाता, राउरकेला : इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) व इंडियन सर्टिफिकेट आफ सेकंडरी एजूकेशन (आइसीएसई) 10वीं और 12वीं के परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया है। बिना परीक्षा के जारी परिणाम में सभी स्कूलों का परिणाम बेहतर रहा है। सेंट जोसफ स्कूल, सेक्टर-20 इस्पात इंग्लिश स्कूल, चिन्मय इंग्लिश स्कूल छेंड, सेंट ग्रेगोरियस स्कूल, लोरेटो स्कूल सिविल टाउनशिप, डिसूजा स्कूल सेक्टर-2 के बच्चों को अच्छा परिणाम मिला है। बारहवीं आइसीएसई बोर्ड की परीक्षा में इस्पात इंग्लिश स्कूल के अमरेन्द्र पंडा 99.75 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में अव्वल हैं। वहीं, दसवीं में सेंट जोसफ स्कूल की दिशा गोयल को 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैं।

सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल हमीरपुर : सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल, हमीरपुर आइएससी कामर्स में कुल 32 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से सभी उत्तीर्ण हुए हैं। 97 प्रतिशत अंक के साथ अनन्या होता प्रथम तथा 96.5 प्रतिशत अंक के साथ फुलमनी मुर्मू द्वितीय एवं 92.50 प्रतिशत अंक लेकर कशिश गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल की नैना जिदल व अनन्या लकड़ा को 91.75 प्रतिशत, अमरीय जन्नत व भूमिका लेंका को 90.50 प्रतिशत अंक मिले। कामाक्षी शर्मा को 87.25 प्रतिशत, श्रूति साहू को 86.50 प्रतिशत, ज्योति अग्रवाल व क्रीस्तिमा विनीता लकड़ा को 86.25 प्रतिशत तथा प्रियांशी मेहेर को 84.75 प्रतिशत अंक मिले। आइसीएसई विज्ञान में इस स्कूल से कुल 24 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिनमें से सभी उत्तीर्ण हुए हैं। पुष्करणी रोहिदास 98.50 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में अव्वल आए हैं। वहीं, 93.75 प्रतिशत अंक के साथ फल्गुनी महापात्र दूसरे तथा 93.50 प्रतिशत अंक के साथ समीता कुमारी पति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एकता एक्का को 92.50 प्रतिशत, महिमा तिर्की को 91.25 प्रतिशत, दीक्षा कर को 90 प्रतिशत, प्रिया सुशन किस्पोटा को 89.5 प्रतिशत, नोरा अंजना लकड़ा, सलोनी अग्रवाल व नम्रता महंती को 89.25 प्रतिशत, शुभ्रज्योति बारिक व रितिका रथ को 89 प्रतिशत तथा स्नेहा सेन को 88.75 प्रतिशत अंक मिले। आइसीएसई दसवीं अंग्रेजी व श्रेष्ठ चार विषय के आधार पर दिशा गोयल 99.20 प्रतिशत के साथ स्कूल में अव्वल हैं। वहीं, 99 प्रतिशत के साथ अनुष्का मुंडू व दीपश्री साहू द्वितीय तथा 98.80 प्रतिशत के साथ कृष्णा अग्रवाल, उत्कर्ष तिवारी को तृतीय स्थान मिला। 98.60 प्रतिशत के साथ नंदिका रूंगटा व स्नेहा प्रतिहार चौथे स्थान पर हैं। 98.40 प्रतिशत के साथ प्रियंका सामंतराय पांचवें, निकिता प्रियदर्शिनी व वर्तिका अग्रवाल को 98.20 प्रतिशत अंक के साथ छठवां स्थान मिला है। इसी तरह, 98 प्रतिशत के साथ स्वस्तिका महंती सातवें, 97.80 प्रतिशत के साथ अंकिता प्रियदर्शिनी आठवें, 97.40 प्रतिशत के साथ श्रेयांशी स्वाईं नवम तथा 97.20 प्रतिशत साथ तरीपर्णा चांद व शुभश्री राउत ने 10 वां स्थान प्राप्त किया।

इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-20 : इस्पात इंग्लिश स्कूल, सेक्टर-20 से 12वीं की परीक्षा में 105 परीक्षार्थी शामिल हुए थे एवं सभी उत्तीर्ण हुए हैं। 36 को 90 प्रतिशत से अधिक जबकि 45 को 80 से 90 प्रतिशत तक अंक मिले हैं। अमरेन्द्र पंडा 99.75 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में अव्वल हैं। वहीं, 99.5 प्रतिशत अंक के साथ जयेश नायक दूसरे तथा 99 प्रतिशत अंक के साथ मनीषा मल्लिक तीसरे स्थान पर आए। दसवीं की परीक्षा में 141 परीक्षार्थी शामिल हुए थे एवं सभी उत्तीर्ण हुए हैं। 82 को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं जबकि 39 को 80 से 90 प्रतिशत के बीच अंक मिले हैं। 99 प्रतिशत अंक के साथ पी अमृता स्कूल में अव्वल हैं। वहीं, 98.80 प्रतिशत अंक के साथ साई राजीव, स्तुतिलेखा पटनायक, आदित्य पी सेठी, गायत्री बिधानी, स्वेता बल, प्रियंका साहू, संगीता षाड़ंगी व पीएस प्रतीक पंडा दूसरे स्थान पर हैं। 98.60 प्रतिशत अंक के साथ प्रियव्रत पंडा, स्वातिस्वीकृति मिश्रा व रुद्रदेव प्रियदर्शनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

इस्पात इंग्लिश स्कूल, सेक्टर-22 : राउरकेला इस्पात संयंत्र अधीनस्थ इस्पात इंग्लिश स्कूल, सेक्टर-22 से दसवीं की परीक्षा में कुल 11 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें सभी उत्तीर्ण हुए हैं। 80 से 90 प्रतिशत अंक के बीच सात परीक्षार्थी हैं जबकि तीन को 70 से 80 प्रतिशत के बीच अंक मिले हैं। 89.4 प्रतिशत अंक के साथ शुभ्रांशु बेहरा प्रथम, 88.6 प्रतिशत अंक के साथ स्मिता के मल्लिक दूसरे तथा 88.4 प्रतिशत अंक के साथ अस्मिता बारा तीसरे स्थान पर आयी हैं।

चिन्मय इंग्लिश स्कूल छेंड कालोनी :

चिन्मय इंग्लिश स्कूल से 12वीं विज्ञान की परीक्षा में कुल 104 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से 31 को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। 99.5 प्रतिशत अंक के साथ जयश्री प्रियदर्शिनी अव्वल हैं। वहीं, 99 प्रतिशत अंक के साथ अशीर्वाद पंडा व आदित्य मिश्रा दूसरे स्थान पर हैं। पल्लवी बिसी को 98.75 प्रतिशत, सिद्धार्थ कुंडू को 98.25 प्रतिशत, सौम्य रंजन महापात्र को 98 प्रतिशत अंक मिले। 12वीं वाणिज्य में कुल 59 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 12 को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। 97 प्रतिशत अंक के साथ तनीशा अग्रवाल अव्वल है। वहीं, 96.25 प्रतिशत अंक के साथ आस्था अग्रवाल दूसरे, 95.25 प्रतिशत के साथ सोनाली बंसल तीसरे, 94.75 प्रतिशत अंक के साथ सूरज तांडी चौथे, 93.75 प्रतिशत अंक के साथ चिन्मय मित्तल पांचवें स्थान पर हैं। दशवीं में 214 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 116 को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। 98.8 प्रतिशत अंक के साथ स्वायम शुभम अव्वल हैं। वहीं, 98.6 प्रतिशत के साथ गोमेद गोपाल दूसरे, 98 प्रतिशत अंक के साथ अविनाश बेहरा व दिशा कादमावाला, शंकर अग्रवाल तीसरे, 97.8 प्रतिशत अंक लेकर अमलान साहू, पल्लवी जेना चौथे तथा 97.6 प्रतिशत अंक के साथ अदिति व निलांजन दत्ता पांचवें स्थान पर आए।

लोरेटो इंग्लिश स्कूल, सिविल टाउनशिप : लोरेटो इंग्लिश स्कूल से इस वर्ष आइसीएसई दसवीं की बोर्ड की परीक्षा में कुल 36 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से सभी उत्तीर्ण हुए हैं। 20 परीक्षार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं जबकि 16 को 75 से 89 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त हुए हैं। 96 प्रतिशत अंक के साथ महेश अग्रवाल स्कूल में अव्वल हैं। वहीं, 95.2 प्रतिशत अंक के साथ तुबा परवीन दूसरे तथा 95 प्रतिशत अंक के साथ मुस्मान सिंह तीसरे स्थान पर हैं। निदेशक सुरेश केजरीवाल ने सभी को शुभकामना दी हैं। उन्होंने कहा कि दसवीं में बेहतर परिणाम को देखते हुए स्कूल में बारहवीं की पढ़ाई भी शुरू की गई है एवं इसके लिए बोर्ड से मान्यता भी मिल गई है।

डिसूजा स्कूल, सेक्टर-2 : डिसूजा स्कूल से दसवीं की परीक्षा में 66 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 18 को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। 97 प्रतिशत अंक के साथ प्रियांशु पति व आयुष विजय अव्वल हैं। वहीं, 96.8 प्रतिशत के साथ राजकुमार चौधरी दूसरे, 96.2 प्रतिशत अंक के साथ राजवीर सिंह तीसरे स्थान पर आए। विज्ञान में 94 फीसद अंक के साथ कोमल कौर स्कूल में अव्वल हैं। वहीं, 89.25 प्रतिशत अंक के साथ शुभम महापात्र एवं रिकेश गोप दूसरे तथा 88.75 प्रतिशत अंक के साथ अनिल टोप्पो तीसरे स्थान पर रहे। वाणिज्य में 95.25 प्रतिशत अंक लेकर रिसा ओराम अव्वल हैं। वहीं, 93.5 प्रतिशत अंक लेकर स्मृति पंडित दूसरे तथा 92.5 प्रतिशत अंक लेकर स्निग्धा साहू तीसरे स्थान पर हैं। 12वीं आ‌र्ट्स की परीक्षा में 95.5 प्रतिशत अंक लेकर हिमांशु पासवान अव्वल हैं। वहीं, 89.25 प्रतिशत अंक के साथ कामाख्या नेटी दूसरे एवं 88 प्रतिशत अंक के साथ अंजोरेम केरकेटा तीसरे स्थान पर आए।

इंडो इंग्लिश स्कूल : ओरामपाड़ा स्थित इंडो इंग्लिश स्कूल से इस वर्ष 12वीं वाणिज्य बोर्ड की परीक्षा में 18 परीक्षार्थी शामिल हुए थे एवं सभी उत्तीर्ण हुए हें। जेहरान अख्तर 84 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में अव्वल आए हैं। वहीं, समीर मिन्हाज 83.5 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर आए हैं। 83.00 प्रतिशत अंक के साथ जद्दान अख्तर ने अपने स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इंडो इंग्लिश स्कूल से आइसीएसई दसवीं की परीक्षा में 63 परीक्षार्थी शामिल हुए थे एवं सभी उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष का परिणाम बेहतर रहा है।

सेंट ग्रेगोरियस स्कूल, कलुंगा : कलुंगा स्थित सेंट ग्रेगोरियस स्कूल से आइसीएसई दसवीं की परीक्षा में 172 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से सभी उत्तीर्ण हुए हैं। सुप्रभा बिलास 96 प्रतिशत अंक के साथ अव्वल हैं। वहीं, 95 प्रतिशत अंक के साथ विपिन चौरसिया दूसरे तथा 94 प्रतिशत अंक के साथ नंदिनी कुमारी तीसरे स्थान पर आई हैं। 21 परीक्षार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं जबकि 85 को 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। 12वीं कामर्स में 22 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से सभी उत्तीर्ण हुए हैं। आशुषी दुबे 90 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में अव्वल आई हैं जबकि 86 प्रतिशत अंक के साथ शुभम सामल दूसरे तथा 85 प्रतिशत अंक के साथ नमन शर्मा तीसरे स्थान पर आए हैं।

chat bot
आपका साथी