कमेटी गठित कर कराई जाए जांच: रमेश अग्रवाल

सामाजिक संस्था हरियाणा नागरिक संघ का विवाद फिर से संचालित सरस्वती विद्या मंदिर से हटकर अध्यक्ष रमेश अग्रवाल बरसुआंवाले पर केंद्रित हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 12:48 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 12:48 AM (IST)
कमेटी गठित कर कराई जाए जांच: रमेश अग्रवाल
कमेटी गठित कर कराई जाए जांच: रमेश अग्रवाल

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सामाजिक संस्था हरियाणा नागरिक संघ का विवाद फिर से संचालित सरस्वती विद्या मंदिर से हटकर अध्यक्ष रमेश अग्रवाल बरसुआंवाले पर केंद्रित हो गया है। इसी बीच मंगलवार को रमेश ने अपना पक्ष रखते हुए चुनौती दी कि उनपर लगाए गए आरोपों की विस्तृत जांच एक स्वतंत्र कमेटी बनाकर कराई जाए। चाहे ट्रस्ट बोर्ड या फिर संघ का कोई सदस्य या पदाधिकारी जिस किसी को भी कोई संदेह है तो अपनी पसंद की कमेटी बनाकर जांच करे। उनके नेतृत्व में संघ के सभी कार्य सभी की जानकारी व सहमति से किए गए हैं। कोरोनाकाल में सामाजिक जिम्मेदारी के तहत प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष में संघ की ओर से रकम दान की गई। वेदव्यास गोशाला को दान दिया गया। गरीबों के बीच भोजन, मास्क, सैनिटाइजर वितरण संघ के सदस्यों व पदाधिकारियों ने मिलकर किया। सामाजिक संस्था होने के कारण किए गए इन सामाजिक कार्यो का विरोध क्यों? अगर इन कार्यों से किसी को आपत्ति है तो वह व्यक्तिगत या सार्वजनिक रूप से इसे साझा कर सकता है। इसके अलावा स्कूल को लेकर जो सवाल खड़े किए जा रहे हैं। उसका भी लेखा-जोखा मौजूद है। शिक्षकों को जुलाई तक का वेतन दिया जा चुका है। शिक्षकों को प्रशिक्षित करना कोई गलत कार्य तो है नहीं। अगर वे प्रशिक्षित होंगे तो इसका फायदा स्कूल के विद्यार्थियों को ही मिलेगा। उधर, संघ के एक गुट ने कमेटी का नया अध्यक्ष डॉ. सुरेश बंसल को बना दिया है। जबकि रमेश अग्रवाल का कहना है कि वे लोकतांत्रित ढंग से चुनकर आएं हैं और अभी अध्यक्ष वे ही हैं।

chat bot
आपका साथी