दो शिशुओं को बेच कर सात लाख डकार चुके हैं मासूमों के सौदागर

मासूमों की खरीद बिक्री में संलिप्त पांच महिला व दो पुरुष आरोपितों को दो दिन की रिमांड में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:00 PM (IST)
दो शिशुओं को बेच कर सात लाख डकार चुके हैं मासूमों के सौदागर
दो शिशुओं को बेच कर सात लाख डकार चुके हैं मासूमों के सौदागर

जागरण संवाददाता, राउरकेला : मासूमों की खरीद बिक्री में संलिप्त पांच महिला व दो पुरुष आरोपितों को दो दिन की रिमांड में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इसमें पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। इस मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के शामिल होने के साथ ही दो शिशु के लिए सात लाख रुपये तक का सौदा करने तथा आपस में बांट लेने का पता चला है।

मासूमों की खरीद-फरोख्त में राउरकेला शहर के संपन्न परिवार की पांच महिलाएं एवं दो युवकों को प्लांट साइट थाना की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल गया था। पुलिस द्वारा उन्हें दो दिन की रिमांड पर लिया गया। अतिरिक्त एसपी विक्रम केसरी भोई एवं डीएसपी ललिता मोदी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर उनसे पूछताछ की गई। इसमें उन्होंने एक साल के अंदर दो शिशुओं का सौदा करने की बात स्वीकार की है। एक शिशु को उन्होंने पड़ोसी छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ से चुराया था तथा उसे रांची में बेचा। इसके बाद वहां से उसे बोकारो में बेच दिया गया। इसी तरह एक शिशु को पूर्वी सिंहभूम से चुराकर नागपुर में बेचा गया। दोनों शिशुओं की सौदेबाजी में उन्हें सात लाख रुपये मिले थे जिसे आपस में बांट लिया था। पुलिस को इससे अधिक शिशु का कारोबार करने का अनुमान है। इस गिरोह में झारखंड, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के लोगों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस इसके लिए झारखंड राज्य के रांची, बोकारो सहित महाराष्ट्र के नागपुर भी जाएगी एवं इसकी जांच-पड़ताल करेगी।

chat bot
आपका साथी