सीआइएसएफ इंटर सेक्टर हॉकी टूर्नामेंट शुरू

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) राउरकेला यूनिट के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 06:36 PM (IST)
सीआइएसएफ इंटर सेक्टर हॉकी टूर्नामेंट शुरू
सीआइएसएफ इंटर सेक्टर हॉकी टूर्नामेंट शुरू

जागरण संवाददाता, राउरकेला : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) राउरकेला यूनिट के इंटर सेक्टर हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को हुआ। सेक्टर-5 स्थित बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में शुरू इस टूर्नामेंट में कुल आठ सेक्टरों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्हें ग्रुप ए व बी में विभक्त किया गया है। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राउरकेला स्टील प्लांट के ईडी (पीएंडए) पीके प्रधान तथा अन्य अतिथियों में सीआइएसएफ के कमांडेंट एसके मिश्र, डिप्टी कमांडेंट आर खान तथा आरएसपी के शहर सेवा विभाग के डीजीएम एनके सामंतराय शामिल रहे। इस टूर्नामेंट में सेंट्रल सेक्टर, नॉर्थ सेक्टर, साउथ इस्टर्न सेक्टर, साउथ सेक्टर, ईस्टर्न सेक्टर, एयरपोर्ट सेक्टर व डिपाटर्मेंट ऑफ स्पेस एंड ऑटोमिक सेंटर की टीमें शामिल है। बुधवार को खेले गए मैचों में नॉर्थ सेक्टर ने साउथ सेक्टर को 5-0, सेंट्रल सेक्टर ने वेस्टर्न सेक्टर को 12-0 से हराया, जबकि तीसरे मैच में ईस्टर्न सेक्टर व एयरपोर्ट सेक्टर के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। चौथे मैच में साउथ ईस्टर्न सेक्टर ने डिपाटर्मेंट ऑफ स्पेस एंड ऑटोमिक रिसर्च सेंटर को 1-0 से हराया।

chat bot
आपका साथी