इनर व्हील क्लब मिड टाउन की नई कमेटी ने संभाला पदभार

इनर व्हील क्लब आफ राउरकेला मिड टाउन का शपथ ग्रहण समारोह गोपबंधु पाठागार छेंड में संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:46 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:46 PM (IST)
इनर व्हील क्लब मिड टाउन की नई कमेटी ने संभाला पदभार
इनर व्हील क्लब मिड टाउन की नई कमेटी ने संभाला पदभार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : इनर व्हील क्लब आफ राउरकेला मिड टाउन का शपथ ग्रहण समारोह गोपबंधु पाठागार छेंड में संपन्न हुआ। इस मौके पर रोटरी डीजी एफसी महंती बतौर अतिथि उपस्थित थे एवं सभी पदाधिकारियों को सेवा व समर्पण भाव से काम करने की शपथ दिलाई तथा रोटरी के अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

शपथ ग्रहण समारोह में सम्मानित अतिथि रोटरी क्लब मिड टाउन के अध्यक्ष असीम महंती थे। निवर्तमान अध्यक्ष अंजू गर्ग ने नई अध्यक्ष मंजूरानी मेहेर को पदभार सौंपा। निवर्तमान सचिव अरुणा वर्मा ने नई सचिव रीता प्रधान को चार्टर भेंट किया। इस मौके पर नई अध्यक्ष मंजूरानी मेहेर, दो नई सदस्य बबीता शुक्ला एवं बरखा गुप्ता, सुषमा प्रसाद, अरुणा वर्मा, नीतू अग्रवाल, हेमा गोयल, धीरज कौर, माधवी पुरोहित, रुचा कक्कड़, ममता केडिया, रुना महंती, सुप्रिया, प्रतिमा परमार, आरती महंती, मलिदर कौर, हरपाल रुपरा समेत अन्य लोग शामिल थे। आरएसपी कर्मी पर दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कर्मचारी व उसके परिवार के सदस्यों के द्वारा शादी के आठ महीने बाद दस लाख रुपये दहेज लाने के लिए शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का मामला टांगरपाली थाने में दर्ज किया गया है। इसके आधार पर पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन शुरू की गई है।

प्लांट साइट डेली मार्केट क्षेत्र के बसंत साहू की 27 वर्षीय बेटी अनीता की शादी फर्टिलाइजर के सी-354 निवासी गुणनिधि बेहरा के बेटे आरएसपी कर्मी 30 वर्षीय रुद्रनारायण बेहरा के साथ दिसंबर 2020 में हुई थी। तब कन्या पक्ष की ओर से चार लाख रुपये दहेज व घरेलू सामान दिया गया था। विवाह के तीन चार महीने तक ठीक-ठाक चला। इसके बाद रुद्रनारायण एवं परिवार के लोग और दस लाख रुपये दहेज में लाने के लिए अनीता से मारपीट करने लगे। उत्पीड़न असहनीय होने पर अनीता ने मंगलवार को थाना पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत की। आइडीसी चौकी अधिकारी रवीन्द्रनाथ पात्र घटना की छानबीन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी