कांग्रेसियों ने गुंट में बंटकर मनायी इंदिरा जयंती

कांग्रेस के अन्य कार्यक्रमों की भांति पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती भी कांग्रेसियों ने मंगलवार को अलग-अलग गुट में बंटकर मनायी। जिसंमें राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय की अगुवाई में जहां प्लांट साइट स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कांग्रेस भवन में स्मृति सभा हुई। वहीं सुंदरगढ़ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेसी नेता जार्ज तिर्की की अगुवाई में सेक्टर-

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:22 AM (IST)
कांग्रेसियों ने गुंट में बंटकर मनायी इंदिरा जयंती
कांग्रेसियों ने गुंट में बंटकर मनायी इंदिरा जयंती

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कांग्रेस के अन्य कार्यक्रमों की भांति पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती भी कांग्रेसियों ने मंगलवार को अलग-अलग गुट में बंटकर मनायी। राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय की अगुवाई में जहां प्लांट साइट स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कांग्रेस भवन में स्मृति सभा हुई। वहीं सुंदरगढ़ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेसी नेता जार्ज तिर्की की अगुवाई में सेक्टर-8 मं इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी।

राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित माल्यार्पण व स्मृति सभा में जिलाध्यक्ष रवि राय ने इंदिरा गांधी की जीवनी तथा देश के प्रति उनके अवदान पर चर्चा कर उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। अन्य लोगों में पूर्व विधायक प्रभात महापात्र, कार्यकारी अध्यक्ष साबिर हुसैन, रश्मि पाढ़ी, राजकुमार यादव, अजित सामल, साहिर हुसैन, नियाज, वाजिद खान, शिबु साहु, रमेश गुप्ता, गीता सिंह, लता नायक, दुषा नाय, रिकू कलाल, तुलसी नाग, धमेंद्र सिंह शामिल रहे।

इसी प्रकार सुंदरगढ़ संसदीय क्षेत्र के नेता जार्ज तिर्की की अगुवाई में सेक्टर-8 में जयंती मनायी गयी। इस जयंती समारोह में स्टील टाउनशिप में स्व. इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा तथा इस्पात नेहरू पार्क में पं. नेहरू की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने को लेकर राउरकेला स्टील प्लांट से मांग करने की जानकारी जार्ज तिर्की ने दी। इसके समेत जयंती समारोह में दिवंगत नेता की नीति, आदर्श व जीवनी से प्रेरणा लेकर काम करने का आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम में बीरेन सेनापति, प्रशांत सेठी, रामानंद श्रीाचंदन, इंद्रमोहन पंडा, रोहित जोसेफ तिर्की, आरपी सिंह, प्रबोध दास, निरुपमा बलियारसिंह समेत संतोष बिस्वाल, सूर्यकांत बारिक, शिबू दीप, चितरंजन महंती, उमेश सरण समेत अन्य कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी