युवाओं संग बुजुर्गो ने लिया टीका, कहा-सुरक्षित है

प्लांट साइट स्थित उर्दू स्कूल में दूसरे दिन रविवार को भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:09 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:09 AM (IST)
युवाओं संग बुजुर्गो ने लिया टीका, कहा-सुरक्षित है
युवाओं संग बुजुर्गो ने लिया टीका, कहा-सुरक्षित है

जागरण संवाददाता, राउरकेला : प्लांट साइट स्थित उर्दू स्कूल में दूसरे दिन, रविवार को भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस कार्यक्रम में अंचल के 18 प्लस के 122 तथा 45 प्लस, 78 लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया गया। एक दिन पहले शनिवार को यहां 233 लोगों को टीका दिया गया था। इस तरह, दो दिन में अंचल के कुल 433 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। इस शिविर में जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों का टीकाकरण किया। शिविर में पूर्व पार्षद अफरोज अहमद, युवा नेता एजाज अहमद, उर्दू स्कूल के शिक्षक सह समाजसेवी अलताफ शकील समेत पशुपति साहू उमेश साहू, मो. जाविर, मो. अरमान, मो. परवेज, मो. शब्बीर, मो. जावेद, मो. ताहिर, मो. जाहिर, मो. आकिब, काजिम राशिद, मो. चांद, शहनवाज हुसैन प्रमुख ने सक्रिय रहकर टीका लगवाने आए युवा, बुजुर्गो और महिलाओं को अल्पाहार भी कराया। सुंदरगढ़ जिले में कोरोना महामारी से अनाथ हुए 22 बच्चे : कोरोना महामारी के दौरान माता-पिता की मौत से अनाथ हुए 22 बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य व शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से दिशा निर्देश जारी किया गया है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार, राज्य सरकार की ओर से सभी जिलाधीशों को तथ्य संग्रह करने को कहा गया है। जिलाधीश के निर्देश पर कोरोना महामारी व इसी समय में अन्य बीमारी से माता-पिता की मौत होने अनाथ बच्चों का तथ्य संग्रह कर रिपोर्ट देने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। उनके द्वारा तथ्य संग्रह का काम शुरू किया गया है। ये जिला ग्राम्य विकास संस्था (डीआरडीए) को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

जिला शिशु कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष रामचंद्र बेहरा के अनुसार, सुंदरगढ़ जिले में अनाथ हुए 22 बच्चों में चार के माता-पिता दोनों की मौत कोरोना से हुई है। इसमें दो बच्चे कोइड़ा तथा दो बच्चे राजगांगपुर ब्लाक के हैं। अन्य 18 बच्चों के माता-पिता की मौत अन्य रोग से हुई है। ये राजगांगपुर, हेमगिर, टांगरपाली व नुआगांव ब्लाक के हैं। छह बच्चों को छेंड स्थित एसओएस चिल्ड्रेंस विलेज, चार को सुंदरगढ़ बेलसरा आश्रम, तीन को कुतरा के लग्स सोसाइटी, तीन को सुंदरगढ़ बालजोर आश्रम, तीन अन्य को उनके स्वजनों के पास रखा गया है। जिन बच्चों का कोई नहीं हैं उनका दायित्व जिलापाल सुंदरगढ़ लेंगे एवं उन्हें जिला प्रशासन से सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। जो बच्चे उनके स्वजनों के पास हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास, मधु बाबू पेंशन योजना में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय आदर्श विद्यालयों में उनकी पढ़ाई की व्यवस्था भी की जाएगी। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष बेहरा के अनुसार, सभी ब्लाक क्षेत्र में बीडीओ बच्चों से संबंधित तथ्य संग्रह कर रहे हैं। इसके बाद वे डीआरडीए को रिपोर्ट देंगे। डीआरडीए से तथ्य सीडब्ल्यूसी को मिलने के बाद उसे सुप्रीम कोर्ट में भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी