इंफोर्समेंट टीम ने बंडामुंडा व प्लांट साइट अंचल में सील की 12 दुकानें

लॉकडाउन व शटडाउन के दौरान विगत शुक्रवार और शनिवार को राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) और पुलिस की इंफोर्समेंट की टीम ने कुल 12 दुकानों को कोविड़ नियम का उल्लंघन करने के कारण सील कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 07:41 AM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 07:41 AM (IST)
इंफोर्समेंट टीम ने बंडामुंडा व प्लांट साइट अंचल में सील की 12 दुकानें
इंफोर्समेंट टीम ने बंडामुंडा व प्लांट साइट अंचल में सील की 12 दुकानें

जासं, राउरकेला : लॉकडाउन व शटडाउन के दौरान विगत शुक्रवार और शनिवार को राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) और पुलिस की इंफोर्समेंट की टीम ने कुल 12 दुकानों को कोविड़ नियम का उल्लंघन करने के कारण सील कर दिया। इनमें शुक्रवार को 67 हजार 900 रुपया जुर्माने के तौर पर वसूल किया। गया। शुक्रवार को लॉकडाउन के दौरान कोविड़ नियम का उल्लंघन कर दुकान खोलने के आरोप में टीम की ओर से कुल छह दुकानों को सील किया गया। इसमें बंडामुंडा अंचल की चार व प्लांट साइट अंचल का दो दुकानें शामिल हैं। इसी तरह, शनिवार को शटडाउन के दौरान इंफोर्समेंट की टीम ने कोविड़ नियम का उल्लंघन करने वाले प्लांट साइट थाना क्षेत्र की छह दुकानों को सील किया। इसमें से बिसरा रोड के डीएवी गली स्थित एक राशन दुकान और एक सैलून, नया बस स्टैंड स्थित एक आइरन एंड प्लास्टिक स्क्रैप दुकान (कांटा), प्लांट साइट के बनिया गेट के पास एक राशन दुकान, सेक्टर-21 स्थित नया बाजार स्थित एक जूता मरम्मत दुकान (मोची दुकान) और डेली मार्केट स्थित एक होटल को सील किया गया। हालांकि लाल बिल्डिंग गली में छापामारी करनी पहुंची टीम को देख दुकान खोले दुकानदार फरार हो गए। सेंट्रल जीएसटी कार्यालय में गाइडलाइन का उल्लंघन : सिविल टाउनशिप स्थित केंद्रीय जीएसटी कार्यालय को विभाग की ओर से कोरोना महामारी के दौरान सरकार की एमएचए गाइडलाइन के तहत रोटेशन के तहत आधे कर्मियों से काम लेने का निर्देश जारी किया गया है। लेकिन उक्त आदेश आने के बाद भी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी इसका अमल नहीं कर रहे है। फलस्वरूप सभी कर्मचारियों को कार्यालय आकर काम करना पड़ रहा है। राज्य सरकार भी इस महामारी के कारण शटडाउन के साथ लॉक डाउन लगाने के साथ गाइडलाइन जारी की हुई है। राज्य सरकार की गाइडलाइन का भी सेंट्रल जीएसटी कार्यालय के अधिकारी उल्लंघन कर रहे है। उक्त कार्यालय के लगभग 60 फीसद कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके है। जिसमें से कई स्वस्थ्य होकर जहां काम पर लौट चुके है, वहीं अभी कई कर्मचारी इलाजरत है। इस संबंध में सिविल टाउनसिप के सेंट्रल जीएसटी कार्यालय के अतिरिक्त आयुक्त देव ज्योति चक्रवर्ती से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

chat bot
आपका साथी