शहरवासियों को सचेत करने में जुटी राउरकेला पुलिस

बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने का आह्वान जिलापाल निखिल पवन कल्याण किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:06 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:06 AM (IST)
शहरवासियों को सचेत करने में जुटी राउरकेला पुलिस
शहरवासियों को सचेत करने में जुटी राउरकेला पुलिस

जागरण संवाददाता राउरकेला : बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने का आह्वान जिलापाल निखिल पवन कल्याण किया है। इसे लेकर राउरेकला जिला पुलिस की ओर से शनिवार को पहल शुरू कर दी गई है। इसके तहत शहर के सभी थानों की पुलिस पीसीआर एवं गश्ती वाहन में माइक लगा कर अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को बेमतलब घर से नही निकलने और घर में रहकर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करते हुए कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के सचेत कर रही हे। साथ ही कोरोना की चेन ब्रेक करने में शहरवासियों से सहयोग की अपील कर रही है। इस गश्त के दौरान नियम तोड़ने वालों को को फटकार लगाने के साथ ही जुर्माना भी वसूला जा रहा है। राउरकेला में सर्वाधिक 1121 लोग संक्रमित मिले : शुक्रवार को सुंदरगढ़ जिले में किए गए कोरोना टेस्ट के मामले शनिवार को सामने आए। टेस्ट में 1922 लोगों के संक्रमित होने की बात सामने आई। जिसमें से 1121 लोग रउरकेला शहरी क्षेत्र के है। वहीं, सुंदरगढ़ शहरी क्षेत्र से 146, सबडेगा प्रखंड से 65, नुआगां से 07, लहुणीपाड़ा से 57, हेमगिर से 19, बिसरा से 97, कुतरा से 26, राजगांगपुर से 82, लेफ्रीपाड़ा से 51, कोईडा से 24, गुरुंडिया से 35, बडगांव से 24, बीरमित्रपुर से शुन्य, टांगरपाली से 25, सदर से 20, लाठीकटा से 32, कुआरमुंडा से 69, बणई से 04 तथा बालिशंकरा प्रखंड से 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की ओर से कोविड टेस्ट प्रक्रिया में तेजी लाए जाने से सुंदरगढ़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी