छह घंटे के भीतर पुलिस ने खोइ बच्ची को खोज निकाला

सुंदरगढ़ जिला पुलिस ने जोगीमल की गीतांजलि पटेल और निक्की पटेल को धन्यवाद दिया जिन्होंने एक खोई हुई बच्ची को बचाया और तुरंत भष्मा थाना को सूचित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:04 PM (IST)
छह घंटे के भीतर पुलिस ने खोइ बच्ची को खोज निकाला
छह घंटे के भीतर पुलिस ने खोइ बच्ची को खोज निकाला

जासं, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिला पुलिस ने जोगीमल की गीतांजलि पटेल और निक्की पटेल को धन्यवाद दिया जिन्होंने एक खोई हुई बच्ची को बचाया और तुरंत भष्मा थाना को सूचित किया। 6 घंटे से भी कम समय में पुलिस टीम ने काफी खोजबीन के बाद बच्ची के माता-पिता को भी खोज निकाला और बच्ची को उनके हवाले किया गया। बच्चों को मदरसा लाने की उच्चस्तरीय जांच की मांग : बिहार के विभिन्न जिलों से ओडिशा व छत्तीसगढ़ के मदरसों में ले जाए जा रहे 19 बच्चों को पखवाड़े भर के अंदर राउरकेला रेलवे स्टेशन में पकड़ा गया तथा चाइल्ड लाइन के हवाले किया गया है। इसमें उत्तरप्रदेश में हुए मतांतरण का भी संबंध हो सकता है। विश्व हिन्दू परिषद की ओर से डीआइजी को पत्र लिखकर इसकी उच्चस्तरीय जांच करने तथा इसमें सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करने की मांग की गई है। विहिप के वरिष्ठ नेता शांतनु कुसुम ने कहा है कि बच्चों को मदरसा में शिक्षा देने के नाम पर बिहार के बांका एवं अन्य जिलों से रायपुर व राउरकेला के सेक्टर-15 स्थित मदरसा में लाया जा रहा था। 5 जून को सात, 16 जून को सात तथा 22 जून को पांच बच्चों को राजेन्द्रनगर-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस से मुक्त कराया गया है। इसमें मतांतरण की आशंका है। विहिप की ओर से डीआइजी सार्थक षाड़ंगी को पत्र लिखकर घटना से अवगत कराने के साथ ही इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई है। विहिप की ओर से कहा गया है कि सुंदरगढ़ जिले में बड़ी संख्या में मदरसा चल रहे हैं जहां बाहर से बच्चों को लाया जा रहा है। पुलिस एवं प्रशासन को इनकी गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए। इनमें किसी समुदाय विशेष या राष्ट्र विरोधी किसी तरह की गतिविधि होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उन्होंने की है।

chat bot
आपका साथी