आरएसपी के टीका केंद्रों पर 86 हजार से अधिक लोगों को दी गई वैक्सीन की खुराक

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर इस्पात शहर के लोगों को टीका दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:03 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:03 PM (IST)
आरएसपी के टीका केंद्रों पर 86 हजार से अधिक लोगों को दी गई वैक्सीन की खुराक
आरएसपी के टीका केंद्रों पर 86 हजार से अधिक लोगों को दी गई वैक्सीन की खुराक

जासं, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर इस्पात शहर के लोगों को टीका दिया जा रहा है। विशेष रूप से जिला प्रशासन के सहयोग से आरएसपी के निर्दिष्ट केंद्रों अर्थात इस्पात जनरल अस्पताल, सेक्टर-6 स्वास्थ्य केंद्र और सेल के सेक्टर-22 अस्पताल, भंज भवन, सेक्टर-19, सोशल होम, सेक्टर-18, सेक्टर-1 स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अलावा, विभिन्न सेक्टरों के सामुदायिक केंद्रों में बारी बारी से रैपिड एंटीजन परीक्षण किया जा रहा है। 14 जून तक इन टीका केंद्रों पर 86550 खुराक दी जा चुकी है। इसमें से 7233 खुराक कर्मचारियों को और 10266 उनके आश्रितों को दी गई है। बाकी 66295 खुराक इस्पात शहर में रहने वाले विभिन्न वर्ग के लोगों को दी गई है। आरएसपी प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि सभी केंद्रों में समुचित व्यवस्था की गई है।

हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में : बड़गांव ब्लाक के किजिरकेला व सुनाबेड़ा गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से हाथियों को खदेड़ा। मंगलवार रात को दो हाथी किजिरकेला गांव पहुंचकर खेतों में खड़ी फसल को चट करने के बाद मुकुंदपुर गांव पहुंचे। यहां भी फसल खाने के बाद सुनाबेड़ा गांव में शिव डुंगडु्ग व भदलो डुंगडुंग के घर को तोड़ कर घर में रखा अनाज खा गए। ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम ने किसी तरह इन हाथियों का खदेड़ा। बड़गांव वन क्षेत्र के अंडियाबिरा जंगल में सप्ताह भर से दो तीन हाथी हैं जो शाम होते ही गांवों की ओर आकर उत्पात मचा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी