एम्स के अधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बने आइजीएच

इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) को एम्स के अधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने राउरकेला को रेल मंडल घोषित करने समेत शहर की विभिन्न योजनाओं की ओर हिन्द मजदूर सभा संबद्ध सुंदरगढ़ जिला शिल्पांचल श्रमिक सभा ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर उनका ध्यान आकृष्ट किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 07:14 AM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 07:14 AM (IST)
एम्स के अधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बने आइजीएच
एम्स के अधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बने आइजीएच

जागरण संवाददाता, राउरकेला : इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) को एम्स के अधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने, राउरकेला को रेल मंडल घोषित करने समेत शहर की विभिन्न योजनाओं की ओर हिन्द मजदूर सभा संबद्ध सुंदरगढ़ जिला शिल्पांचल श्रमिक सभा ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर उनका ध्यान आकृष्ट किया है। बिसरा रोड स्थित कार्यालय में इसकी जानकारी देते हुए श्रमिक सभा के महासचिव दिगंबर महंती ने बताया कि राउरकेला तथा आसपास के लोगों को सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए इसे एम्स के अधीन करने, रेल मंडल को सबसे अधिक राजस्व राउरकेला से मिलता है। इसलिए राउरकेला को रेल मंडल घोषित करने, बंडामुंडा में रेल डिब्बा का कारखाना स्थापित करने एवं इसके लिए कच्चा माल राउरकेला इस्पात संयंत्र से मुहैया कराने, राउरकेला हवाई अड्डा को 3-सी कैटेगरी का लाइसेंस प्रदान करने, सुंदरगढ़ जिले को दो लोकसभा क्षेत्र में विभाजित करने, राउरकेला सरकारी स्वयंशासित कालेज को विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग प्रधानमंत्री से की गई है। उन्होंने राउरकेला में इसकी आवश्यकता के संबंध में भी बताया। राउरकेला मजदूर सभा के अध्यक्ष डीएन महापात्र, महेश्वर महापात्र, सेव राउरकेला के सुप्रतीक मिश्र, असीम ज्योति साहू, रंजन लेंका प्रमुख ने भी मीडिया को विभिन्न जानकारी दी। चोरी सामग्री के साथ दो किशोर पकड़ाये : गोपबंधुपाली निवासी बिश्वाल साहू के घर से चोरी के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया। बिश्वाल साहू ने इस संबंध में गोपबंधुपाली पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस छानबीन कर रही थी। इस मामले में दो किशोरों को पकड़ा गया है। पुलिस की छापेमारी के दौरान भाग रहा एक आरोपित छत से गिरकर जख्मी हो गया है उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से चोरी के पांच हजार रुपये नकद एवं सामान बरामद किया गया।

chat bot
आपका साथी