बिहाजोर में पति ने हथौड़ी से पत्नी का सिर फोड़ा, गिरफ्तार

हेमगिर थाना क्षेत्र के बिहाजोर गांव में शराब के नशे में पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़ी से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 09:59 PM (IST)
बिहाजोर में पति ने हथौड़ी से पत्नी का सिर फोड़ा, गिरफ्तार
बिहाजोर में पति ने हथौड़ी से पत्नी का सिर फोड़ा, गिरफ्तार

जासं, राउरकेला : हेमगिर थाना क्षेत्र के बिहाजोर गांव में शराब के नशे में पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़ी से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गई। उसे सुंदरगढ़ जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है। हेमगिर थाना में इसकी शिकायत के बाद पुलिस घटना की जांच में जुटी है। बिहाजोर गांव निवासी मंगलू ओराम ने शराब के नशे में पत्नी जशोवंती से मारपीट की एवं हथौड़ी लेकर उसके सिर पर वार कर दिया। इससे उसे गंभीर चोट लगी। घायल महिला को पहले हेमगिर अस्पताल फिर वहां से सुंदरगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटी भगवती ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने शराब के नशे में मां के साथ हमेशा मारपीट करने का आरोप भी लगाया है। इसके आधार पर आरोपित मंगलू ओराम को गिरफ्तार कर लिया गया। पत्‍‌नी से मारपीट के आरोप में युवक गिरफ्तार : पत्नी लक्ष्मी ठाकुर से मारपीट करने के आरोप में वेदव्यास गोपपाली निवासी संजीत ठाकुर को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। लक्ष्मी ठाकुर ने बंधन बैंक एवं स्पंदन फाइनेंस से ग्रुप लोन लिया था और पति संजीत से रुपये लेकर चुका रही थी। संजीत के द्वारा रुपये नहीं देने व मायके से रुपये लाकर चुकाने की बात कहने पर दोनों में विवाद हुआ था। शारीरिक व मानसिक यातना से लक्ष्मी परेशान थी। 15 सितंबर को संजीत ने लक्ष्मी के मुंह में बेलन डाल दिया था जिससे उसे गंभीर चोट लगी है। इसके बाद भी उसके साथ मारपीट करने पर उसने ब्राह्मणीतरंग थाना आकर इसकी लिखित शिकायत की। इसके आधार पर पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ्तार किया गया एवं मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी