गृह मजदूर सभा ने मांगी सहायता राशि

कोरोना संक्रमण के चलते घरेलू काम में नियोजित मजदूरों का काम बंद करा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:57 PM (IST)
गृह मजदूर सभा ने मांगी सहायता राशि
गृह मजदूर सभा ने मांगी सहायता राशि

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना संक्रमण के चलते घरेलू काम में नियोजित मजदूरों का काम बंद करा दिया गया है। इससे उनकी आर्थिक हालत दयनीय हो गई है। निखिल ओडिशा गृह मजदूर सभा की ओर से उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने समेत पांच सूत्री मांग को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

निखिल ओडिशा गृह मजदूर सभा की अध्यक्ष चंद्रा राव एवं महासचिव दिगंबर महंती की अगुवाई में संगठन की ओर से एडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया एवं अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इसमें घरेलू श्रमिकों को पहचानपत्र प्रदान करने, कोरोना काल में काम बंद होने के कारण उन्हें हर महीने साढ़े सात हजार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करने, विवाहित लोगों के बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एंड्रायड मोबाइल फोन उपलब्ध कराने, शीघ्र टीका उपलब्ध कराने तथा प्रमाणपत्र प्रदान करने, मनरेगा योजना को शहरांचल में लागू करने आदि मांग शामिल हैं। मांगपत्र की प्रति प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ सांसद, विधायक व जिलापाल को भी प्रेषित की गई है। इसमें राउरकेला मजदूर सभा के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ आचार्य, सर्वेश्वर साहू, राकेश चांद, प्रमिला किडो, मुक्ता बाग, सूर्या बाग, अंजना सागर, लक्ष्मी मोदक, आशा बाग, सविता बाग, तुलसी नाग, लोरा एक्का, अनिता टोप्पो, अलिसबा बिलुंग, तेरेसा कुल्लू, बेरनिका जोजो, संध्यारानी बारिक, प्रेमा सोय, जोलेन मिज, प्रफुल्ल एक्का आदि लोग शामिल थे। 15 सूत्री मांगों को लेकर माकपा ने किया प्रदर्शन : क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से संबंधित 15 सूत्री मांगों को लेकर माकपा की ओर से बणई उपजिलापाल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया एवं ज्ञापन सौंपा गया तथा इस पर शीघ्र पहल करने की मांग की गई है।

विधायक लक्ष्मण मुंडा की अगुवाई में माकपा की ओर से उपजिलापाल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से डीजल पेट्रोल के दाम में बढ़ोत्तरी पर अंकुश लगाने, महंगाई पर रोक लगाने, प्रत्येक परिवार को प्रति व्यक्ति दस किलो मुफ्त अनाज देने, कालाबाजारी व जमाखोरी पर रोक लगाने, राष्ट्रीय राजपथ-215 व 520 पर चूनाघाटी से काल्टा तक युद्ध स्तर पर सड़क की मरम्मत करने की मांग शामिल है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजपथ-143 पर राजामुंडा, बारकोट तक चौड़ीकरण का काम शीघ्र पूरा करने, केनावेटा, टुनियापाली, नरेन्द्र, बाबू नुआगांव में ओवरब्रिज का निर्माण करने, यास तूफान से प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा प्रदान करने की मांग शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी